Advertisment

'Pushpa' को 'श्रीवल्ली' ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, देखें स्पेशल पोस्ट

रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने सुकुमार की 'पुष्पा: द राइज' में साथ काम किया है. दिसंबर 2021 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
pushpa1

'पुष्पा' को 'श्रीवल्ली' ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश( Photo Credit : फोटो- @rashmika_mandanna Instagram)

Advertisment

तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Birthday) को विश कर रहे हैं. फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना ने भी अपने पुष्पा को बर्थडे पर खास अंदाज में विश किया है. रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्रांम अकाउंट पर अल्लू अर्जुन के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे अल्लु अर्जुन..मेरी पुष्पा.. दुनिया आपको पहले से ही प्यार करती है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बर्थडे पर दुनिया के कोने-कोने के लोग आपसे प्यार करते हैं. आपके लिए केवल प्यार और तारीफ सर.. आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हूं.'

यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan को पसंद है पापा सैफ अली खान की ये फिल्म, आपने देखी क्या

publive-image

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने सुकुमार की 'पुष्पा: द राइज' में साथ काम किया है. दिसंबर 2021 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. फिल्म को लोगों मे खूब सराहा. इस फिल्म के बाद से हिंदी दर्शकों के बीच भी अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग बढ़ गई है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के पिता अल्लू अरविंद तेलुगू फिल्म डायरेक्टर हैं और जाने माने तेलुगू एक्टर चिरंजीवी के भतीजे हैं. फिल्म 'पुष्पा: द राइज' को मिली सफलता के बाद लोग अनुमान लगा रहे थे कि मेकर्स जल्द ही इसके दूसरे पार्ट को भी रिलीज करेंगे.

Rashmika Mandana Photo Allu Arjun Allu Arjun news Allu Arjun Birthday Pushpa Allu Arjun Rashmika Mandana Srivalli Rashmika Mandana Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment