/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/12/mom-1557579604-730x455-33.jpg)
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम चीन में रिलीज हो चुकी है. पहले ही दिन मूवी ने 11.47 करोड़ रुपये की कमाई की. 10 मई को चीन में रिलीज 'मॉम' ने ओपेनिंग डे कलेक्शन 11.47 करोड़ रहा. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने तेजी दिखाते हुए 15.54 करोड़ कमाए. अब तक फिल्म ने कुल 27.01 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
रवि उदयवर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रीदेवी को एक मां के रूप में दिखाया गया है जो अपनी सौतेली बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक नए सफर की शुरूआत करती है. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली ने इस किरदार को निभाया है जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है.
#Mom is trending better than #Hichki in #China, but will #Mom have a consistent run like #Hichki is to be seen... Biz witnessed an upward trend on Day 2... Needs to maintain the pace on Day 3... Fri $ 1.68 mn, Sat $ 2.18 mn. Total: $ 3.86 million [₹ 27.01 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 12, 2019
इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को मरणोपरांत अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. फिल्म के प्रोड्यूसरों में से एक बोनी कपूर ने कहा, "'मॉम' मेरे दिल के बेहद करीब है और चीन में इस फिल्म को मिल रहे प्यार को देखकर हम अभीभूत हैं..इस अवसर पर, मैं चाहता हूं कि काश श्री यहां होती और देख पाती कि उनकी फिल्म ने कितनी बड़ी कामयाबी हासिल की है."