श्रीदेवी की 'मॉम' ने 'हिचकी' को किया फेल, दूसरे दिन भी कमाई शानदार

इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को मरणोपरांत अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.

इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को मरणोपरांत अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
श्रीदेवी की 'मॉम' ने 'हिचकी' को किया फेल, दूसरे दिन भी कमाई शानदार

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम चीन में रिलीज हो चुकी है. पहले ही दिन मूवी ने 11.47 करोड़ रुपये की कमाई की. 10 मई को चीन में रिलीज 'मॉम' ने ओपेनिंग डे कलेक्शन 11.47 करोड़ रहा. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने तेजी दिखाते हुए 15.54 करोड़ कमाए. अब तक फिल्म ने कुल 27.01 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.

Advertisment

रवि उदयवर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रीदेवी को एक मां के रूप में दिखाया गया है जो अपनी सौतेली बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक नए सफर की शुरूआत करती है. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली ने इस किरदार को निभाया है जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है.

इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को मरणोपरांत अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. फिल्म के प्रोड्यूसरों में से एक बोनी कपूर ने कहा, "'मॉम' मेरे दिल के बेहद करीब है और चीन में इस फिल्म को मिल रहे प्यार को देखकर हम अभीभूत हैं..इस अवसर पर, मैं चाहता हूं कि काश श्री यहां होती और देख पाती कि उनकी फिल्म ने कितनी बड़ी कामयाबी हासिल की है."

Mom Hichki film Mom china Sridevi box office collection
Advertisment