/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/04/34-RishiKapoor.jpg)
सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर को सोमवार को उनके 65वें जन्मदिन के अवसर पर राकेश रोशन, फराह खान और श्रीदेवी जैसे तमाम सितारों ने बधाई दी।
ऋषि कपूर को पिता राजकपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर(1970)' के लिए बतौर बाल अभिनेता राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
उन्होंने 1973 में आई 'बॉबी' फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेता डिंपल कपाड़िया के अपोजिट काम किया था।
ऋषि कपूर ने अबतक 90 फिल्मों में काम किया है और अंतिम बार वह 'कपूर एंड संस' में दिखे थे। वह अब अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ '102 नॉट आउट' फिल्म की तैयारी में लगे हैं।
उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रीदेवी ने ट्वीट कर कहा,'ऋषि कपूर को जन्मदिन की बधाई। जन्मदिन के ढेर सारी शुभकामनाएं ऋषिजी।'
Wishing @chintskap a very happy birthday. Many happy returns of the day Rishiji.
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) September 4, 2017
रितेश देशमुख ने ट्वीट कर कहा,'उनसे ज्यादा कोई भी सहज और सदाबहार नहीं है। अभिनेता, लीजेंड,द ऋषि कपूर-जन्मदिन की शुभकामनाएं सर, बहुत सारा प्यार।'
There is no one more natural, more versatile than him. The Actor, the legend, the @chintskap - Happy Birthday Sir. Love you pic.twitter.com/wgjZwpEylC
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 4, 2017
और पढ़ें: Video: 'असंस्कारी' हुए निहलानी, ट्रेलर में दिखा 'जूली' का हॉट एंड बोल्ड अवतार
राकेश रोशन ने ट्वीट कर कहा,' चिंटू को जन्मदिन की शुभकामनाएं! खुशहाली और शांति।'
Chintu Happy Birthday! Happiness & peace ✌️ @chintskap
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) September 4, 2017
दिव्या खोसला कुमार ने ट्वीट कर कहा,'बॉबी (1973) के बाद लाखों लोगों का दिल चुराने वाले ऋषि जी को जन्मदिन की बधाई। आपको बहुत सारा प्यार।'
Happy birthday to the heartthrob of millions after #Bobby (1973), Rishi ji , wishing you lots of love and happiness... @chintskap#SanamRepic.twitter.com/t9mCE8v0gS
— Divya Khosla Kumar (@iamDivyaKhosla) September 4, 2017
नेहा धूपिया ने ट्वीट कर कहा,'ऋषि कपूर को जन्मदिन की शुभकामना। आप हमेशा हंसते रहें और दुनिया को हंसाते रहें।'
Happy birthday @chintskap. May you always keep laughing and making the world laugh. pic.twitter.com/tZkyz1vBNV
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) September 4, 2017
और पढ़ें: राकेश शर्मा की बायोपिक में एक साथ नजर आएगी प्रियंका चोपड़ा और आमिर खान की जोड़ी !
ऋषि कपूर के जन्मदिन पर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत कोलाज शेयर किया।
उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हैप्पीयस्ट बर्थडे पापा। आपको ढेर सारा प्यार।'
Happiest bday Papa ❤️❤️❤️ love you so much ❤️❤️❤️❤️❤️❤️
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (@riddhimakapoorsahniofficial) on Sep 3, 2017 at 7:59am PDT
रिद्धिमा पेशे से ज्वैलरी डिजायनर है उन्होंने बिजनेसमैन भरत साहनी के साथ शादी की और इन दोनों की एक बेटी समारा साहनी है।
Source : IANS