/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/20/81-madhuri.jpg)
माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी (फाइल फोटो)
फिल्मकार अभिषेक वर्मन की नई फिल्म में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की जगह माधुरी दीक्षित नजर आएंगी।
श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर खुद यह खबर शेयर की।
जान्ह्वी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, 'अभिषेक वर्मन की अगली फिल्म मॉम के दिल के बेहद करीब थी। अब माधुरीजी के इस सुंदर फिल्म का हिस्सा बनने पर डैड, खुशी और मैं उनके शुक्रगुजार हैं।'
ये भी पढ़ें: #Confirm: सुशांत नहीं, बल्कि रणवीर सिंह के साथ डेब्यू करेंगी सारा
A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on Mar 19, 2018 at 1:12am PDT
जान्हवी ने माधुरी और श्रीदेवी की एक तस्वीर भी शेयर की, जो एक समय में एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी मानी जाती थीं।
श्रीदेवी आखिरी बार फिल्म 'मॉम' में नजर आई थीं। 24 फरवरी को दुबई में उनका निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें: नवरात्रि: तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें पूजन विधि
Source : IANS