अनुपम खेर और श्रीदेवी (फाईल फोटो)
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने श्रीदेवी की हालिया रिलीज फिल्म 'मॉम' की तारीफ करते हुए उन्हें अभिनय की मल्लिका बताया है। अनुपम ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए फिल्म और अभिनेत्री के अभिनय की सराहना की।
उन्होंने ट्वीट किया, 'बोनी कपूर निर्मित 'मॉम' देखी। शानदार..सभी ने उम्दा काम किया है, श्रीदेवी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह अभिनय की मल्लिका क्यों हैं?'
Watched #Mom produced by @BoneyKapoor. OUTSTANDING. Everybody is excellent. @SrideviBKapoor once again shows why she is d #QueenOfActing.:)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) July 7, 2017
अनुपम और श्रीदेवी 'चालबाज', 'लम्हे', 'चांदनी' और 'लाडला' जैसी फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं। रवि उदयवार निर्देशित 'मॉम' में दिखाया गया है कि अपने बच्चों की भलाई के लिए एक मां किस हद तक जा सकती है। फिल्म में नावुजद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
'मॉम' श्रीदेवी की 300वीं फिल्म है और 2017 में फिल्मों में उनके (श्रीदेवी) आगाज के 50 साल पूरे होने को भी दर्शाता है।
Source : IANS