कार्डिएक अरेस्ट नहीं बल्कि इस वजह से हुई थी बॉलीवुड की 'हवा हवाई' श्रीदेवी की मौत

बॉलीवुड की दिग्गज और मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट से नहीं बल्कि कॉस्मेटिक सर्जरी से हुई है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
कार्डिएक अरेस्ट नहीं बल्कि इस वजह से हुई थी बॉलीवुड की 'हवा हवाई' श्रीदेवी की मौत

श्रीदेवी (फाइल फोटो)

बॉलीवुड की दिग्गज और मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का दुबई में बीती रात निधन हो गया। शुरुआत में ऐसी रिपोर्ट आ रही थी कि उनकी मौत का कारण दिल का दौरा (कार्डिएक अरेस्ट) पड़ने की वजह से हुई। लेकिन अब दूसरी तरफ यह दावा किया जा रहा है कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से नहीं बल्कि कॉस्मेटिक सर्जरी से हुई है। 54 साल की श्रीदेवी दुबई में शादी समारोह में शामिल होने गईं थी। 

Advertisment

इससे पहले श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने बयान दिया था कि उन्हें दिल की कोई बीमारी नहीं थी। अब यह बात सामने आ रही है कि श्रीदेवी ने कई कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थीं। वह ऐसी 29 सर्जरी करा चुकी थीं। इनमें से एक सर्जरी में गड़बड़ी हो गई थी और वह कई दवाइयां खा रही थीं। साउथ कैलिफॉर्निया के उनके डॉक्टर ने उन्हें कई डायट पिल्स लेने की सलाह दी थी और वह उनका सेवन कर रही थीं।

वह कई ऐंटी एजिंग दवाइयां ले रही थीं। इनसे खून गाढ़ा होने की शिकायत होती है। सूत्रों के अनुसार श्रीदेवी की मौत की वजह यह भी हो सकती है। फिलहाल दुबई में हुए उनके पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी।

श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'नगीना', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी', 'खुदा गवाह' जैसी उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए याद किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी काम किया।

पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी ने 15 साल के अंतराल के बाद 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' से बड़े पर्दे पर वापसी की थी। उनकी आखिरी फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी।

और पढ़ें: अंबानी के जेट से कल मुंबई आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, अनिल कपूर के घर पहुंचे बॉलीवुड सितारे

Source : News Nation Bureau

cosmetic surgeries Sridevi Sanjay Kapoor reason for sridevi death
      
Advertisment