/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/24/sridevi-91.jpg)
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (इंस्टाग्राम फोटो)
24 फरवरी 2018... वो दिन कोई ताउम्र भुला नहीं सकता. ये वही दिन है, जब हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस खबर से हर कोई हैरान था, दुखी था, सदमे में था, क्योंकि उनकी मौत बेहद दर्दनाक थी. आज इस हादसे को हुए एक साल बीत गए हैं, लेकिन जब पूरा मंजर आंखों के सामने तैरने लगता है तो सभी के दिल में एक टीस उठने लगती है. श्रीदेवी की हंसी, मुस्कान, शांत स्वभाव, खूबसूरती, बोलती आंखें...उनकी तस्वीरें देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि वह कहीं नहीं गई हैं. वह हम सबके बीच में हैं. श्रीदेवी की पहली बरसी पर हम आपको उनकी कुछ यादगार तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी...
ये भी पढ़ें: इस वजह से अपनी फेवरेट डिश नहीं खा पाती हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस के जवाब पर फिदा हो गए यूजर्स
View this post on InstagramOne year 💔 #Sridevi #SrideviKapoor #KhushiKapoor
A post shared by ᴋʜᴜsʜɪ ᴋᴀᴘᴏᴏʀ ♾️ (@khushikapoorworld) on
बता दें कि श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने की वजह से हुआ था. जिसके बाद 28 फरवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था.
महज 54 साल की श्रीदेवी के आकस्मिक निधन के बाद उनका परिवार बुरी तरह टूट गया था, लेकिन इस बुरे समय में हर किसी ने उनका साथ दिया.
View this post on InstagramGreat darshan in Madurai in a beautiful Manish Malhotra outfit❤️
A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on
श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस घटना के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई थी. फिल्म इंडस्ट्री की तमाम बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं.
श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी', 'नगीना' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है.
साल 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' से श्रीदेवी ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमबैक किया था. अभिनेत्री की आखिरी फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी.
श्रीदेवी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बोनी कपूर ने शादी कर सभी को चौंका दिया था. दोनों की दो बेटियां हैं, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर.
जाह्नवी कपूर ने पिछले साल 'धड़क' सिंह से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वहीं, खबरों की मानें तो खुशी भी एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती हैं.
View this post on InstagramHere's remembering Late Sridevi Ji on her 1st Death Anniversary. . . #sridevi #sridevikapoor
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) on
Source : News Nation Bureau