/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/15/sridevi-21.jpg)
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) के पति बोनी कपूर, बेटी जान्हवी व खुशी और देवर अनिल कपूर सहित पूरे परिवार ने 24 फरवरी को उनकी पहली पुण्यतिथि से पहले गुरुवार को उनके लिए एक पूजा रखी. एक सूत्र ने कहा, 'यह पूजा उनके मयलापोर बंगले में सुबह हुई, जहां करीबी दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे थे.'
अभिनेता अजीत कुमार व उनकी पत्नी, 'इंग्लिश विंग्लिश' की निर्देशक गौरी शिंदे और फिल्मकार आर. बाल्की भी उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें: NTR पर राम गोपाल वर्मा की विवादित फिल्म का ट्रेलर रिलीज, विवाद शुरू
बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का 54 वर्ष की उम्र में 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथ टब में अचानक फिसल कर गिर जाने से निधन हो गया था. उनके निधन से फिल्म जगत, उनका परिवार और लाखों प्रशंसकों को धक्का लगा था.
देश की कला व सिनेमा में उनके महान योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार व पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
Source : IANS