/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/09/92-sridevijhanvi.jpg)
श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपकमिंग मूवी 'धड़क' की शूटिंग पर लौट चुकी हैं। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें जाह्नवी का लुक श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से काफी मिलता जुलता है।
'धड़क' करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बन रही है। इसमें शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड रोल में होंगे। यह मराठी की सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। यह मूवी 20 जुलाई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने हरिद्वार में अस्थियां की विसर्जित, मनीष मल्होत्रा-अनिल कपूर भी रहे मौजूद
A post shared by Filmy Mafia'z (@filmymafiaz) on Mar 8, 2018 at 7:35pm PST
गौरतलब है कि पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने दुबई गई श्रीदेवी की 24 फरवरी को अचानक मौत हो गई थी। फॉरेंसिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत बाथटब में 'दुर्घटनावश डूबने' के कारण हुई थी।
श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी' , नगीना जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। साल 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' से श्रीदेवी ने बड़े परदे पर धमाकेदार कमबैक किया था। अभिनेत्री की आखिरी फिल्म 'मॉम' 2017 में रिलीज हुई थी।
28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन हो गईं।
ये भी पढ़ें: मशहूर सूफी गायक प्यारेलाल वडाली का दिल का दौरा पड़ने से निधन
Source : News Nation Bureau