/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/10/84-10sridevi2.jpg)
फाइल फोटो
'मॉम' से बॉलीवुड में तहलका मचा रही श्रीदेवी अपनी आने वाली फिल्म में संजय दत्त के साथ नजर आएंगी। श्रीदेवी और संजय दत्त ने 25 साल पहले 1993 में 'गुमराह' फिल्म में साथ काम किया था।
खबरों के मुताबिक '2 स्टेट्स' से फिल्म डायरेक्शन की शुरुआत करने वाले अभिषेक वर्मन ने अपनी आने वाली फिल्म में दोनों को कास्ट किया है। फिल्म में श्रीदेवी और संजय के अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा को पहले ही साइन किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें: क्या शाहरूख खान ने गाया 'जब हैरी मेट सेजल' का तीसरा गाना 'सफर'!
इस फिल्म को करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। खबरों के मुताबिक यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित होगी जिसका आइडिया करण जौहर के पिता स्वर्गीय पिता यश जौहर का था।
कहा जा रहा है कि अभिषेक ने स्क्रिप्ट को फाइनल टच दे दिया है और फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर आ जाएगी। फिल्म के टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें: 'परमाणु' में डायना पेंटी का ये अवतार देख कर चौंक जाएंगे आप, शेयर किया फर्स्ट लुक
Source : News Nation Bureau