Sreejita De Wedding: श्रीजिता डे ने बॉयफ्रेंड संग की व्हाइट वेडिंग, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दी खुशखबरी 

बिग बॉस 16 में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे आज आखुर कार शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Sreejita De

Sreejita De Wedding( Photo Credit : Social Media)

बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता डे आखिरकार अपने मंगेतर माइकल ब्लोहम-पेप के साथ सादी के बंधन में बंध चुके हैं. बता दें की, श्रीजिता डे के पति माइकल जर्मनी से हैं. एक्ट्रेस बिग बॉस के दिनों से ही शादी करने की योजना बना रही हैं. कुछ ही मिनट पहले, श्रीजिता ने अपने ईसाई विवाह समारोह की झलकियाँ शेयर कीं और यह किसी परी कथा से कम नहीं है. जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, श्रीजिता ने परिवार के करीबी सदस्यों की प्रेजेंस में दोनों ने एक अंतरंग विवाह समारोह में शादी की. 

Advertisment

आपको बता दें कि, 2 जुलाई, 2023 को, श्रीजिता डे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने विवाह समारोह की प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं. एक्ट्रेस ने माइकल के साथ एक चर्च में व्हाईट वेडिंग की. इस समारोह में श्रीजिता ट्रेल वाले सफेद स्लीवलेस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसे टियारा के साथ स्टाइल किया था. एक सुंदर हीरे का नेकपीस उनके लुक को पूरा कर रहा था. शादी की पहली तस्वीरें शेयर करते हुए श्रीजिता ने कैप्शन में लिखा, “आज हम हाथों में हाथ डालकर हमेशा के लिए शुरुआत का जश्न मना रहे हैं."

जैसे ही इस जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आउट हुई. दोस्तों और फैंस ने अपने प्यार से पोस्क के कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी. उनके साथी बिग बॉस 15 प्रतियोगी शिव ठाकरे ने लिखा, "बधाई हो." एक्ट्रेस मोनालिसा ने लिखा, "बधाई हो ...आप दोनों...आप दोनों का जीवन मंगलमय हो." शालीन मल्होत्रा ​​ने भी उन्हें अपना प्यार भेजा. "अरे…तो फिर आप दोनों को बधाई." एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री ने भी कमेंट कर लिखा, "बधाई हो माय लव. " एक फैन ने कमेंट कर लिखा, "आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई." एक तीसरे यूजर ने लिखा, “बधाई हो श्री.”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sreejita De (@sreejita_de)

इससे पहले, अपनी शादी से पहले मीडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, एक्ट्रेस ने कहा, “मैं क्रिस्चन शादी के लिए सफेद गाउन पहनूंगी. मैं शादी से पहले खुद को थोड़ा सा सजाना चाहती हूंय' दरअसल, मैंने कुछ समय से अपने बालों को कलर नहीं किया है, इसलिए मैं नया हेयर कलर ले रही हूं. यह एक वेस्टर्न वेडिंग होगी और गाउन को पहले ही फाइनल कर दिया गया है."

यह भी पढ़ें - गुरुद्वारे में बर्तन धोते नजर आए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा, VIDEO हो रहा वायरल

जर्मनी में अपनी व्हाइट वेडिंड के बाद, श्रीजिता और माइकल 17 जुलाई को एक रिसेप्शन के साथ अपने मिलन का जश्न मनाने के लिए मुंबई लौटेंगे. इसके अलावा, वह बंगाली रीति-रिवाजों से भी शादी करेंगे जो गोवा में आयोजित की जाएगी. 

Michael Blohm-Pape Entertainment News Sreejita De news-nation Sreejita De wedding photos Sreejita De husband Sreejita De marriage Sreejita De marriage pics Sreejita De wedding pics Sreejita De wedding news nation tv news nation live
      
Advertisment