Advertisment

TV Couples : बिन शादी के भी पति-पत्नी जैसे रहते हैं ये Tv स्टार्स, देखें लिस्ट

टेलीविजन के कई ऐसे लोकप्रिय चेहरे हैं जो लंबे समय से प्यार में होने के बावजूद शादी नहीं कर रहे हैं. हालांकि कपल में प्यार इतना है कि वो एक-दूसरे के बगैर जी नहीं सकते हैं, जो किसी न किसी खास मौकों पर देखने को मिलता है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
marriage

Sreejita De, Rahul Dev, Hina Khan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

टेलीविजन के कई ऐसे लोकप्रिय चेहरे हैं जो लंबे समय से प्यार में होने के बावजूद शादी नहीं कर रहे हैं. हालांकि कपल में प्यार इतना है कि वो एक-दूसरे के बगैर जी नहीं सकते हैं, जो किसी न किसी खास मौकों पर देखने को मिलता है. हालांकि कुछ ऐसे भी हैं, जो महसूस नहीं करते हैं कि उनके प्यार को साबित करने के लिए शादी की जरूरत है. क्योंकि उनकी (TV Couples ) नजर में प्यार हर चीज से ऊपर है. तो चलिए टीवी इंडस्ट्री के उन जोड़ों पर एक नजर डालते हैं, जो कई सालों से साथ हैं लेकिन अब तक शादी नहीं की है. 

हिना खान और रॉकी जायसवाल

publive-image

हिना और रॉकी को एक-दूसरे को लंबे से डेट कर रहे हैं. इनके प्यार की शुरुआत शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हुई. उस समय रॉकी डेली सोप के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. यह जोड़ी अब लगभग एक दशक से एक-दूसरे के प्यार में है. 

श्रीजिता डे और माइकल बी.पी

publive-image

बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस श्रीजीत डे और उनके मंगेतर माइकल बीपी कई सालों से एक साथ हैं. लेकिन दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है. यह जोड़ा काफी समय से अपनी शादी की प्लांनिग कर रही है और अब जुलाई में इनकी शादी होने की उम्मीद है. 

राहुल देव और मुग्धा गोडसे

publive-image

राहुल और मुग्धा लगभग एक दशक से एक दूसरे के साथ हैं और यहां तक ​​कि उन्होंने रियलिटी शो, पावर कपल में भी एक साथ भाग लिया था. राहुल को अपनी पहली पत्नी रीना की मृत्यु के बाद मुग्धा में प्यार मिला, जिससे वो उनके बेहद करीब आ गए. दोनों के बीच कमाल का प्यार है, जो हर किसी को साफ नजर आता है. 

डेलनाज ईरानी और पर्सी करकरिया

publive-image

डेलनाज और पर्सी करकरिया का रिश्ता जगजाहिर है. इनके बीच एक शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है. इन दोनों के पहले भी असफल रिश्ते रहे थे, इसलिए शुरुआत में ये दोनों सतर्क रहे. हालांकि, कपल पिछले साल डेलनाज के 50वें जन्मदिन पर शादी करने को तैयार था. लेकिन किसी वजह से दोनों ने इसे टाल दिया. क्योंकि इनके नजर में शादी सिर्फ एक मोहर है.

यह भी पढ़ें : Tiger 3 : कैमियो शूट के लिए तैयार हुए शाहरुख खान, पर्दे पर मचने वाला है धमाल !

Bollywood Today News In Hindi Hina Khan Sreejita De news-nation Ashlesha Sawant Delnaaz Irani rahul dev bollywood today news
Advertisment
Advertisment
Advertisment