साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के फैंस के लिए खुशखबरी है। आज महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'स्पाइडर' का पहला पोस्टर आउट हो चुका है और टीजर कल यानि 9 अगस्त को अभिनेता के जन्मदिन पर रिलीज होगा। इस पोस्टर में वह हमेशा की तरह ही हैंडसम और गुड लुकिंग नजर आ रहे हैं। महेश के चाहने वाले व्हाइट सूट में उनका स्वेग लुक देखकर काफी खुश होंगे।
फिल्ममेकर ने टीजर के तमिल और तेलुगू दोनों भाषाओं में रिलीज करने की घोषणा की है। हालांकि यह कोई पहली फिल्म नहीं है, जिसमें महेश इतने हैंडसम लग रहे हो, इससे पहले भी वह अपने कातिलाना लुक से लोगों को अपना दीवाना बना चुका हैं।
बता दें 9 अगस्त को महेश बाबू 42 साल के हो जाएंगे। ऐसे में ये लुक उनके लिए किसी भी गिफ्ट से कम नहीं है। इसके साथ ही उनके बर्थडे पर फिल्म का टीचर रिलीज होने से इस खुशी का मजा और भी दोगुना हो जाएगा।
फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। इससे पहले भी फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया था।
और पढ़ें: VIDEO: 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की रिलीज से पहले अक्षय कुमार बनाएंगे 24 टॉयलेट
Source : News Nation Bureau