Advertisment

'स्पाइडर' का नया पोस्टर रिलीज: व्हाइट सूट में देखें महेश बाबू का सेक्सी लुक

महेश का व्हाइट सूट में स्वेग लुक देखकर काफी खुश होंगे। हालांकि यह कोई पहली फिल्म नहीं है, जिसमें महेश इतने हैंडसम लग रहे हो, इससे पहले भी वह अपनी फिल्मों में अपने कातिलाना लुक से लोगों को अपना दीवाना बना चुका हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'स्पाइडर' का नया पोस्टर रिलीज: व्हाइट सूट में देखें महेश बाबू का सेक्सी लुक

महेश बाबू (फाइल फोटो)

Advertisment

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के फैंस के लिए खुशखबरी है। आज महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म 'स्पाइडर' का पहला पोस्टर आउट हो चुका है और टीजर कल यानि 9 अगस्त को अभिनेता के जन्मदिन पर रिलीज होगा। इस पोस्टर में वह हमेशा की तरह​ ही हैंडसम और गुड लुकिंग नजर आ र​हे हैं। महेश के चाहने वाले व्हाइट सूट में उनका स्वेग लुक देखकर काफी खुश होंगे। 

फिल्ममेकर ने टीजर के त​मिल और तेलुगू दोनों भाषाओं में रिलीज करने की घोषणा की है। हालांकि यह कोई पहली फिल्म नहीं है, जिसमें महेश इतने हैंडसम लग रहे हो, इससे पहले भी वह अपने कातिलाना लुक से लोगों को अपना दीवाना बना चुका हैं।

बता दें 9 अगस्त को महेश बाबू 42 साल के हो जाएंगे। ऐसे में ये लुक उनके लिए किसी भी गिफ्ट से कम नहीं है। इसके साथ ही उनके ब​र्थडे पर फिल्म का टीचर रिलीज होने से इस खुशी का मजा और भी दोगुना हो जाएगा।

फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। इससे पहले भी फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया था। 

और पढ़ें: VIDEO: 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की रिलीज से पहले अक्षय कुमार बनाएंगे 24 टॉयलेट

 

#MaheshBabu's #SPYderTeaserTomorrow 🤗 #Rakulpreet #ARMurugadoss #HappyBirthdayMaheshBabu #SPYder

A post shared by Telugu Filmnagar (@telugufilmnagar) on Aug 7, 2017 at 11:41pm PDT

 

#4point2KpicsinBdayDP 😎 Common DP By A&A Creations 🙏🙏🙏 #Superstar #MaheshBabu 🌟

A post shared by Mahesh Babu Fan Page (@maheshuniverse) on Aug 7, 2017 at 10:01am PDT

Source : News Nation Bureau

Spyder new poster Mahesh Babu looks sexy in white teaser release on August 9th
Advertisment
Advertisment
Advertisment