रजनीकांत की अपील, जल्द खत्म हो एफईएफएसआई हड़ताल

रजनीकांत ने कहा, 'समस्या कोई भी हो, अगर हम अभिमान के बगैर मुद्दे पर चर्चा करेंगे तो समाधान हो सकता है। मैं प्रॉड्यूसर्स काउंसिल और एफईएफएसआई से एक साथ बैठकर शीघ्र इस मुद्दे को सुलझाने का विनम्र निवेदन करता हूं।'

रजनीकांत ने कहा, 'समस्या कोई भी हो, अगर हम अभिमान के बगैर मुद्दे पर चर्चा करेंगे तो समाधान हो सकता है। मैं प्रॉड्यूसर्स काउंसिल और एफईएफएसआई से एक साथ बैठकर शीघ्र इस मुद्दे को सुलझाने का विनम्र निवेदन करता हूं।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
रजनीकांत की अपील, जल्द खत्म हो एफईएफएसआई हड़ताल

रजनीकांत (फाईल फोटो)

सुपरस्टार रजनीकांत ने बुधवार को फिल्म इंप्लाइस फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (एफईएफएसआई) से अपनी हड़ताल बंद करने का आग्रह किया है। एफईएफएसआई मंगलवार से अपने कर्मचारियों की दैनिक मेहनताने को लेकर हड़ताल पर है। रजनीकांत ने एक बयान में कहा कि उन्हें 'हड़ताल' शब्द ही पसंद नहीं है।

Advertisment

रजनीकांत ने कहा, 'समस्या कोई भी हो, अगर हम अभिमान के बगैर मुद्दे पर चर्चा करेंगे तो समाधान हो सकता है। मैं प्रॉड्यूसर्स काउंसिल और एफईएफएसआई से एक साथ बैठकर शीघ्र इस मुद्दे को सुलझाने का विनम्र निवेदन करता हूं।'

एफईएफएसआई ने दैनिक मेहनताने में संशोधन का अनुरोध किया था, जिसे तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद एफईएफएसआई ने मंगलवार से अपनी हड़ताल शुरू कर दी।

और पढ़ें: एफईएफएसआई हड़ताल: तमिलनाडु में रजनीकांत की 'काला' के साथ 20 फिल्मों की शूटिंग रुकी

फिल्म उद्योग से जुड़े विभिन्न कार्यों के 24 संगठन एफईएफएसआई के अंतर्गत आते हैं और इसके 25,000 से ज्यादा सदस्य हैं।

इस हड़ताल से 20 से अधिक तमिल फिल्मों की शूटिंग अधर में लटक गई है।

प्रॉड्यूसर्स काउंसिल के एक सदस्य ने आईएएनएस को बताया, 'हड़ताल के कारण रजनीकांत की 'काला' सहित 20 से अधिक तमिल फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई है।'

और पढ़ें: SEE PICS: ईशा गुप्ता की हॉट तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल

Source : IANS

Rajinikanth kaala FEFSI strike
      
Advertisment