Darshan Arrested: साउथ सुपरस्टार दर्शन हत्या के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस ने बताई पूरी कहानी

बेंगलुरु पुलिस ने मशहूर कन्नड़ अभिनेता दर्शन को मैसूर के उनके फार्महाउस से गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार, दर्शन का नाम हत्या केस में पाया गया है.

बेंगलुरु पुलिस ने मशहूर कन्नड़ अभिनेता दर्शन को मैसूर के उनके फार्महाउस से गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार, दर्शन का नाम हत्या केस में पाया गया है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
South superstar Darshan arrested

South superstar Darshan arrested( Photo Credit : file photo)

बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को मशहूर कन्नड़ एक्टर दर्शन को हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. दर्शन को कथित तौर पर मैसूर में उनके फार्महाउस से उठाया गया और पुलिस उन्हें बेंगलुरु ला रही है. रिपोर्ट के अनुसार, हत्या की जांच में दर्शन का नाम तब सामने आया जब पुलिस को पता चला कि वह चित्रदुर्ग की मूल निवासी रेणुका स्वामी की हत्या के एक आरोपी के साथ लगातार संपर्क में था. 

Advertisment

बेंगलुरु पुलिस एक्टर दर्शन को गिरफ्तार किया

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि जांच अधिकारी फिलहाल दर्शन से पूछताछ कर रहे हैं, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर दर्शन को 9 जून को कामाक्षीपालया पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के एक मामले में हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता चित्रदुर्ग की रहने वाली है. वह करीब 33 साल की है, उसका नाम रेणुका स्वामी है.

एक्टर दर्शन पर लगा हत्या का आरोप

कमिश्नर दयानंद ने यह भी बताया कि व्यापक जांच के तहत, पुलिस ने मामले के सिलसिले में एक्टर के सुरक्षाकर्मियों सहित दस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. रेणुका स्वामी की मौत की परिस्थितियों के बारे में विवरण अभी भी साफ नहीं है. सितंबर-अक्टूबर 2011 में, एक्टर ने विजयलक्ष्मी पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद एक महीना जेल में बिताया. बाद में दंपति ने समझौता कर लिया और 2013 में दर्शन को बरी कर दिया

Source : News Nation Bureau

Darshan Arrested south superstar darshan murder darshan murder Arrested
      
Advertisment