South Stars At Anant Ambani Wedding: नयनतारा-महेश बाबू से रजनीकांत तक, अनंत अंबानी की शादी में साउथ सितारों का मेला

एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में दक्षिण भारत से नामचीन हस्तियों को इनवाइट किया है. फिल्मी सितारों ने रौनक जमा दी है.

एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में दक्षिण भारत से नामचीन हस्तियों को इनवाइट किया है. फिल्मी सितारों ने रौनक जमा दी है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
South Stars At Anant Ambani Wedding

South Stars At Anant Ambani Wedding( Photo Credit : social media)

South Stars At Anant Ambani Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी अपने आप में शाही बन पड़ी है. इस शादी में बॉलीवुड तो क्या साउथ से भी बड़ी-बड़ी हस्तिया मेहमान बनकर आई हैं. दूल्हा बने अनंत अंबानी को आशीर्वाद देने बड़े-बड़े साउथ स्टार्स शादी में शिरकत करने गए हैं. ये सभी नव-विवाहित कपल को अपना आशीर्वाद देंगे. सोशल मीडिया पर अनंत की शादी से इनसाइड वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें कुछ साउथ स्टार्स को देखा जा सकता है. मुकेश अंबानी ने साउथ से सभी सितारों को अपने बेटे की शादी में निमंत्रण दिया था. इन सितारों ने आकर शादी में और भी चार चांद लगा दिए हैं. जवान एक्ट्रेस नयनतारा पति विग्नेश सीवान के साथ शादी अटेंड करने पहुंची थीं.

Advertisment

अंबानी परिवार की इस ग्रैंड शादी में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी एकदम शाही अवतार में मेहमान बनकर गए थे. रजनीकांत अपने पूरे परिवार के साथ आए थे. सभी ने पारंपरिक साउथ इंडियन आउटफिट पहने हुए थे. खासतौर पर अपने परिवार के साथ पोज देते समय सुपरस्टार खुश दिख रहे थे. 

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी अपनी बेटी सितारा और पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ अंबानी परिवार के मेहमान बनकर आए थे. उन्होंने ब्लू शेरवानी में गजब ढा दिया. वहीं सितारा भी लाइट शेड लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं.

जवान डायरेक्टर एटली भी अनंत अंबानी की शादी में पत्नी के साथ मेहमान बनकर गए थे. कपल ने जमकर पोज दिए. 

RRR एक्टर रामचरण भी पत्नी उपासना के साथ बेहद सादगी भरे अंदाज में शादी अटेंड करने पहुंचे थे. कपल ने पैपराजी को पोज दिए और अभिवादन किया.

साउथ के सुपर पॉपुलर कपल और मंझे हुए कलाकार ज्योतिका और सूर्या भी इस शादी में बेहद खूबसूरत अवतार में शामिल हुए. 

बाहुबली एक्टर राणा दग्गुवाती भी अनंत अंबानी की शादी में शिरकत करने पहुंचे हैं. एक्टर बेहद हॉट लुक में पोज देते दिखे. 

ये भी पढ़ें- Anant Ambani Barat: अनंत अंबानी की बारात से लीक हुए वीडियो, रजनीकांत से लेकर प्रियंका चोपड़ा ने मचा दी धूम 

Source : News Nation Bureau

Rajnikanth Mahesh Babu अनंत अंबानी बॉलीवुड न्यूज Anant Ambani RAMCHARAN राधिका मर्चेंट Radhika Merchant Rashmika Mandanna Bollywood News Nayanthara
Advertisment