logo-image

PM मोदी से मिलेंगे रजनीकांत? राजनीति में आने की अटकलें हो रही हैं तेज

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत पर निशाना साधते हुए उन्हें अनपढ़ और महामूर्ख तक कह दिया।

Updated on: 21 May 2017, 11:43 AM

नई दिल्ली:

साउथ इंडिया के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने के कयासों के बीच खबर आ रही है कि वह आने वाले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने आने वाले हफ्ते में रजनीकांत को पीएम मोदी से मुलाकात के लिए संपर्क किया है। हालांकि अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

क्यों पीएम से मिलेंगे रजनीकांत?

ये भी पढ़ें: BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बयान, अनपढ़ और महामूर्ख हैं रजनीकांत

सूत्रों की मानें तो पीएम और अभिनेता के बीच अच्छे रिश्ते का हवाला देते हुए यह बैठक आयोजित की जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में रजनीकांत के राजनीति में आने के फैसले पर चर्चा होगी।

सुब्रमण्यम स्वामी ने सुपरस्टार पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर रेड ड्रेस में हॉट दिखीं ऐश्वर्या, देखें तस्वीरें...

वहीं इसके ठीक पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत पर बयान दिया है। उन्होंने साउथ के सुपरस्टार को अनपढ़ और महामूर्ख बताया। साथ ही कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान का संविधान सामने रख दिया जाए तो उसे पता ही नहीं चलेगा कि कौन-सा किस देश का है।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)