logo-image

बोल्ड अंदाज में नजर आईं Rashmika Mandanna! Fake Video Viral होने पर भड़के Amitabh Bachchan

नैशनल क्रश रश्मिका मंदाना एक बेहद ही बोल्ड वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में रश्मिका शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. मगर इसकी हकीकत क्या है, चलिए जानते हैं...

Updated on: 06 Nov 2023, 03:40 PM

नई दिल्ली:

Rashmika Mandanna Fake Viral Video: इंडिया की नैशनल क्रश रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल इस बार उनका एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हुआ है, जिसपर इंटरनेट पर घमासान मचा हुआ है. कोई इस वीडियो पर रश्मिका का मजाक बना रहा है, तो कोई इसे फेक वीडियो बताकर उनका बचाव कर रहा है. इसी बीच बॉलीवुड के 'एंग्री यंग मैन' अमिताभ बच्च ने भी इस वीडियो पर आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने इसे Strong Case For Legal यानि कानूनी दृष्टि से एक मजबूत मामला करार दिया है. आइये जानते हैं कि ऐसा क्या है इस वीडियो में...

तो दरअसल इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो, लिफ्ट में चढ़ती साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का है, जिसमें उन्होंने एक शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है. इसके बाद वो थोड़ा मुस्कुराती हैं, और कुछ बोलती हैं. मगर वीडियो में आवाज न होने के कारण कुछ सुनाई नहीं देता.

हालांकि वीडियो में सबसे आपत्तिजनक चीज थी उनका वही ब्लैक ड्रेस, जो काफी रिवीलिंग नजर आ रहा था. ऐसे में कई अननोन अकाउंट ने इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी ज्यादा शेयर भी किया, हालांकि जब इस वीडियो की असल हकीकत सामने आई, तो सब हैरान रह गए, मगर इससे पहले आप वीडियो देखिए... 

तो दरअसल वीडियो में नजर आ रही साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की ये वीडियो फेक है, यानि असल में इस वीडियो में रश्मिका मंदाना है ही नहीं. जानकारों के अनुसार ये वीडियो दरअसल डीपफेक (Deep Fake) AI टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से तैयार की गई है, जिसमें एक अन्य लड़की के चेहरे पर रश्मिका मंदाना का चेहरा चिपका दिया गया है. ये काम इस कदर बारीकी से किया गया है कि, इसे देखने वालों की इसका बिल्कुल अंदाजा तक नहीं लगता. एक बार आप ओरिजिनल वीडियो को देखिए... 

हालांकि इंटरनेट पर एक बार जो वीडियो, खबर या अफवाह पैर पसार लेती है, उसे दोबारा खत्म नहीं किया जा सकता, चाहे वो सच हो या फिर झूठ ही क्यों न हो. लिहाजा अब ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इसपर खुद अमिताभ बच्चन ने भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हां यह कानूनी दृष्टि से एक मजबूत मामला है'

गौरतलब है कि, वीडियो में नजर आ रही लड़की दरअसल जारा पटेल है, जोकि एक ब्रिटिश-इंडियन गर्ल है, जिसके इंस्टाग्राम पर उसके 415K फॉलोअर्स हैं. उसी के चेहरे पर रश्मिका का नकली चेहरा फिट किया गया है. ये इस कदर असली लगता है कि आप असली और नकली का फर्क ही नहीं बता पाएंगे.