logo-image

साउथ फिल्मों का चढ़ा खुमार, बॉलीवुड हुआ बाहर तो सलमान खान ने दी सलाह

साउथ फिल्मों (South Films) को देखते हुए दबंग खान ने बॉलीवुड को दी सलाह.

Updated on: 30 Apr 2022, 03:47 PM

नई दिल्ली :

इन दिनों साउथ फिल्मों (South Films) के चलते बॉलीवुड का दबदबा कम पड़ता जा रहा है. दर्शकों को साउथ फिल्में (South Films) ज्यादा पसंद आ रही हैं. हालही में आपने देखा होगा फिल्म पुष्पा द राइज- पार्ट 1, आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2  ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया जबकि बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इन्ही कुछ चीजों को लेकर मिस्टर दबंग खान (Salman Khan) ने बॉलीवुड को सलाह दी है, जो तेजी से वायरल हो रही है. सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि निर्माताओं को अच्छी फिल्में बनाने पर अपना पूरा फोकस करना देना चाहिए. जिससे लोग प्रभावित होकर फिर से उनकी फिल्में देखेंगे.

यह भी जानिए -  KGF स्टार यश ने फैंस के लिए ठुकराई करोड़ों की डील, पान मसाला का ऐड करने से किया इनकार

आपको बता दें कि भाईजान (Salman Khan)ने कहा, दर्शकों को ऐसी फिल्में देने की जरूरत है, जैसी आज की मास आडियंस देखना चाहती है. हालांकि अगर कोई यह बोलकर फिल्म बनाता है कि उनकी फिल्म मास आडियंस वाली फिल्म है, तो उसका ये मतलब नहीं है कि वह मास फिल्म है. वह फिल्म फिल्मकार के दिमाग और नजरिए से मास फिल्म हो सकती है, लेकिन दर्शक उसे कैसे और किस सोच के साथ देखेंगे यह किसी को नहीं पता. इसलिए फिल्म अच्छी और सेंसिबल बनाओ. फिर उसको मास और क्लास दोनों देखेंगे.' एक्टर की बातों पर लोग अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)