जल्लीकट्टू का विरोध करने पर साउथ की अभिनेत्री तृषा को सर्मथकों ने सोशल मीडिया पर घेरा

तृषा पशु कल्याण संगठन पेटा का समर्थन करती हैं, जो जल्लीकट्टू के खिलाफ है।

तृषा पशु कल्याण संगठन पेटा का समर्थन करती हैं, जो जल्लीकट्टू के खिलाफ है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जल्लीकट्टू का विरोध करने पर साउथ की अभिनेत्री तृषा को सर्मथकों ने सोशल मीडिया पर घेरा

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तृषा

तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू का विरोध जताने पर समर्थकों ने दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तृषा को सोशल मीडिया पर घेर लिया गया। जल्लीकट्टू के समर्थकों ने तृषा को ट्वीट कर उन्हें काफी कुछ सुनाया। तृषा पशु कल्याण संगठन पेटा का समर्थन करती हैं, जो जल्लीकट्टू के खिलाफ है।

Advertisment

बता दें शुक्रवार को जल्लीकट्टू के कारण मुश्किल में फंसी दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री तृषा को तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू के समर्थकों की ओर से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जल्लीकट्टू के गुस्साए समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए त़ृषा की आगामी फिल्म 'गर्जनई' की शूटिंग में बाधा डाली, जिसके कारण फिल्म की शूटिंग काफी समय तक रुकी रही।समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए तृषा से उनकी वैनिटी वैन से बाहर आकर माफी मांगने की मांग की। इस दौरान, प्रदर्शनकारी जोर से नारे लगा रहे थे। पुलिस ने तृषा को सुरक्षा दी।

ये भी पढ़ें, उफ! 'क्वांटिको' की शूटिंग के दौरान घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक तृषा पेटा का समर्थन करने के लिए माफी नहीं मांग लेती, तब तक उन्हें तमिलनाडु में फिल्म की शूटिंग नहीं करने दी जाएगी। जल्लीकट्टू के समर्थकों ने पेटा पर प्रतिबंध की मांग की है।

Source : News Nation Bureau

Jallikattu Trisha PETA
Advertisment