Advertisment

Anicka Vikramman: एक्स बॉयफ्रेंड ने पीट कर किया अधमरा, सूजी आंखें और चोट देख सिहर उठेगा दिल

साउथ की एक्ट्रेस अनिका विक्रमण ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर जनता को हैरान कर दिया.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Anicka

अनिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीरें( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

साउथ की एक्ट्रेस अनिका विक्रमण ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर जनता को हैरान कर दिया. यूं तो एक्ट्रेसेज अपने ग्लैमरस लुक वाली तस्वीरें शेयर करती हैं लेकिन अनिका ने अपने जख्मों की ऐसी तस्वीरें शेयर कीं कि देखने वाला का दिल सिहर उठे. तस्वीरें शेयर करते हुए अनिका ने बताया कि उनका ये हाल उनके एक्स बॉयफ्रेंड अनूप पिल्लई ने किया है. अनिका ने बताया कि अनूप उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है और इतना ही नहीं वह उनके परिवार पर भी कीचड़ उछाल रहा है. अनिका ने अनूप पर मारपीट और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया. अनिका ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें बुरी तरह पीटा और अधमरा कर दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरे साथ जो हुआ उसे अतीत में छोड़ देने के बावजूद मुझे लगातार धमकी भरे फोन आते हैं. मेरे परिवार पर लगातार कीचड़ उछाला जा रहा है.

अनिका ने अपनी घायल हालत वाली तस्वीरों के साथ-साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने बताया कि यह तस्वीर उनके बॉयफ्रेंड की मार-पिटाई से पहले की है. अनिका ने बताया कि वह अनूप को अपना नया हेयरकट दिखाने को लेकर बहुत एक्साइटेड थीं लेकिन उसके बाद जो हुआ वह आपके सामने है. अनिका ने व्हाट्ऐप चैट के कुछ स्क्रीन शॉट भी भेजे. इनमें वे अपने किए  के लिए माफी मांगता  दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: Anushka Sharma ने दिखाया अपना बचपन का घर, इन गलियों पापा के साथ स्कूटर पर लगाती थीं चक्कर

ब्रेक के बाद भी पीछा छोड़ने को तैयार नहीं था अनूप

अपनी पोस्ट में अनिका ने लिखा, मैं बदकिस्मती से अनूप पिल्लाई नाम के शख्स को डेट कर रही थी. उसने मुझे मेंटली और फिजिकली बहुत टॉर्चर किया. मैंने उसके जैसा आदमी आजतक नहीं देखा. इतना सबकुछ हो चुका है लेकिन वह अब भी मुझे धमकी दे रहा है. जब उसने मुझ पर पहली बार हाथ उठाया तो हम चेन्नई में थे. माफी मांगने के लिए वह मेरे पैरों पर गिर पड़ा और रोने लगा. मैं बेवकूफ थी जो उसे माफ कर दिया. दूसरी बार उसने यह हरकत की बेंगलुरु में की थी. मैंने पुलिस में शिकायत की तो उसने उन्हें पैसे खिला दिए. पुलिस ने हमें मामला आपस में सुझाने की सलाह दी. इससे उसमें मुझपर दोबारा हमला करने की हिम्मत आ गई.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anicka Vijayi Vikramman (@anickavikramman)

अनिका ने लिखा, वह मुझे बार-बार बहलाता-फुसलाता रहा. कई बार धोया इसलिए मैं उससे अलग हो गई लेकिन वो मुझे छोड़ने को तैयार नहीं. उसने मेरा फोन तोड़ दिया ताकि मैं शूट पर ना जा सकूं. हैदराबाद शिफ्ट होने से दो दिन पहले उसने मेरा फोन लॉक कर दिया. उसने मुझपर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाए. मैं फोन मांगती रही और वो मेरे मुंह पर बैठ गया. मुझे ब्रोंकाइटिस है, मेरी सांस रुकने लगी. उसने मुझे तब छोड़ा जब मैं बेहोश होने वाली थी. मेरे परिवार को अंदाजा नहीं था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. मेरे कुछ दोस्तों ने भी मुझे धोखा दिया.

Anicka Vikramman Bollywood News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment