VIDEO: एक्शन से भरपूर रवि तेजा की फिल्म 'राजा द ग्रेट' का टीजर रिलीज

फिल्म में रवि ने एक नेत्रहीन व्यक्ति किरदार निभाया है। टीजर देखने के आपको अंदाजा लग जाएगा कि फिल्म में एक्शन से भरपूर है।

फिल्म में रवि ने एक नेत्रहीन व्यक्ति किरदार निभाया है। टीजर देखने के आपको अंदाजा लग जाएगा कि फिल्म में एक्शन से भरपूर है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
VIDEO: एक्शन से भरपूर रवि तेजा की फिल्म 'राजा द ग्रेट' का टीजर रिलीज

रवि तेजा (फाईल फोटो)

आज पूरा देश आजादी ​के 70 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के सभी कलाकारों के लिए ये बेहद ही खास मौका है।

Advertisment

एक ओर बॉलीवुड में जहां, ज्यादातर कलाकारों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी, वहीं टॉलीवुड के कलाकार रवि तेजा ने भी इस खास मौके पर अपनी आने वाली तेलुगू फिल्म 'राज द ग्रेट' का टीजर मंगलवार को जारी किया।

फिल्म में रवि ने एक नेत्रहीन व्यक्ति किरदार निभाया है। टीजर देखने के आपको अंदाजा लग जाएगा कि फिल्म में एक्शन से भरपूर है। अनिल रविपुडी के निर्देशन में बनने वाली 'राज द ग्रेट' फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होगी।

और पढ़ें: Confirmed: 'साहो' में बाहुबली प्रभास के साथ देवसेना नहीं 'हसीना' करेगी रोमांस

बता दें 'राजा द ग्रेट' रवि की दो साल में बनने वाली पहली फिल्म होगी। इससे पहले वह 'किक 2', 'बंगाल टाइगर' में नजर आ चुके हैं।

फिल्म में मेहरीन पीरजादा, प्रकाश राज और राधिका सरतकुमार जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

आईएएनएस इनपुट

Source : News Nation Bureau

raja the great teaser Ravi Teja
Advertisment