ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई साउथ की सुपरहिट एक्शन फिल्म 'पुलीमुरुगन'

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की 'न्यूटन' भले ही ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई हो लेकिन साउथ की एक्शन फिल्म ने इस रेस में अपनी जगह बना ली है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई साउथ की सुपरहिट एक्शन फिल्म 'पुलीमुरुगन'

एक्टर मोहनलाल

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की 'न्यूटन' भले ही ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई हो लेकिन साउथ की एक एक्शन फिल्म ने इस रेस में अपनी जगह बना ली है।

Advertisment

एक्टर मोहनलाल की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'पुलीमुरुगन' ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। फिल्म ने ऑरिजिनल स्कोर और ऑरिजिनल सॉन्ग कैटरगरी में अपनी जगह बनाई है।

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स ऐंड साइंसेज (एएमपीएएएस) ने 141 स्कोर और 70 सॉन्ग की लिस्ट जारी की है

विसाख के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कहानी मुरुगन नाम के शख्स के इर्द गिर्द घूमती है जो बाघों से लड़ता है और उनके छक्के छुड़ाने में माहिर है

और पढ़ें: 'पैडमैन' के पहले गाने में अरिजीत सिंह ने बिखेरा जादू, अक्षय-राधिका की दिखी शानदार केमिस्ट्री

इस फिल्म के लीड रोल में इंडस्ट्री के साथ दिलों पर राज करने वाले एक्टर मोहनलाल है जो कि 'पदम्श्री' से सम्मानित है।

'कादानयुम कालचीलम्बे' और 'मानते मारीकुरुम्बे' गानों को गोपी सुंदर ने कंपोज़ किया है। ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई साउथ की  एक्शन फिल्म 'पुलीमुरुगन' ने बॉक्स ऑफिस पर 163 करोड़ का कलेक्शन किया था।

सुंदर ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि 'सब भगवान की कृपा है। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं।' 

और पढ़ें: 'पद्मावती' के बाद 'टाइगर ज़िंदा है' की बढ़ी मुश्किलें, MNS ने रिलीज पर रोक लगाने की दी धमकी

'लेक ऑफ फायर' फिल्म के तीन गाने भी इस दौड़ में शामिल हैं और इसे ए.आर. रहमान के ग्रुप 'कुतुब-ए-कृपा' ने कंपोज़ किया है। एआर रहमान ने ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की है।

ऑस्कर के लिए फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा अगले साल 23 जनवरी को होगी। 4 मार्च को ऑस्कर पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा।

और पढ़ें: 'पद्मावती' के बाद शाहिद कपूर इम्तियाज की फिल्म में आएंगे नजर, 10 साल बाद एक साथ करेंगे काम

देखें 'पुलीमुरुगन' फिल्म का ट्रेलर-

Source : News Nation Bureau

Oscar nomination pulumurigan Mohanlal
      
Advertisment