/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/27/mamukoya-33.jpg)
मामूकोया( Photo Credit : सोशल मीडिया)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. पॉपुलर मलयालम एक्टर मामूकोया का निधन हो गया है. 26 अप्रैल को हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई. वे 77 साल के थे. मामूकोय कालिकावु जिले में एक फुटबॉल टूर्नामेंट में अटेंड करने गए थे. लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें केरल के कोझिकोड में अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा. मामूकोया को वेंटिलेटर पर सपोर्ट पर रखा गया. सभी डॉक्टर्स उनकी देख-रेख में लगे थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिए मामूकोया को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. इनमें पृथ्वीराज सुकुमारन से लेकर दुलकर सलमान शामिल हैं.
पृथ्वीराज ने लिखा, 'शांति से आराम करें मामुककोया सर! आपके साथ कई बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने का सौभाग्य मिला. लेकिन आपको Kuruthi में 'मूसा' के किरदार में इतने करीब से देखना एक ऐसी याद होगी जिसे मैं हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा! #Legend' दुलकर सलमान ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए टूटे हुए दिल का इमोजी लगाया.
💔💔💔 pic.twitter.com/8bJ5oCkSgp
— Dulquer Salmaan (@dulQuer) April 26, 2023
फैन्स ने घेरा तो होने लगी घबराहट
बताया जा रहा है कि मामूकोया को स्टेडियम में फैंस ने घेर लिया था. उन्हें अचानक बेचैनी होने लगी और वो अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया. इलाज शुरू हुआ लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.
कैसा था फिल्मी सफर
मामूकोया ने अपने फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी यादगार फिल्मों में 'गांधीनगर सेकेंड स्ट्रीट', 'पट्टानप्रवेशम' और 'वडक्कुनोक्कियांत्रम' जैसी तमाम फिल्में शामिल हैं. उनका जाना इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक झटके की तरह है. मार्च में हिंदी फिल्म एक्टर सतीश कौशिक के निधन की खबर ने भी सभी को इसी तरह हैरान किया था. उन्हें भी अचानक कार में हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us