रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश पर बेटी सौंदर्या ने दिया ये जवाब!

मई में रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा था कि अभी उनके लिए राजनीति में प्रवेश का समय नहीं आया है।

मई में रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा था कि अभी उनके लिए राजनीति में प्रवेश का समय नहीं आया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश पर बेटी सौंदर्या ने दिया ये जवाब!

रजनीकांत और सौंदर्या (फाइल फोटो)

अपने सुपरस्टार पिता रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश को लेकर उनकी बेटी सौंदर्या अनिश्चित नहीं हैं। सौंदर्या ने कहा है कि वह वक्त आने पर फैसला लेंगे।

Advertisment

पिछले कुछ महीनों से रजनीकांत ने कई अवसरों पर राजनीति में प्रवेश के संकेत दिए, लेकिन उन्होंने इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई।

राजनीति में पिता के प्रवेश के बारे में सौंदर्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं वही कहूंगी, जो डैड ने प्रशंसकों से कहा है। जब युद्ध का समय होगा, तो वह मैदान में होंगे।'

ये भी पढ़ें: VIRAL: शाहरुख खान की पत्नी गौरी के साथ काजोल ने ली सेल्फी

मई में रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा था कि अभी उनके लिए राजनीति में प्रवेश का समय नहीं आया है।

रजनीकांत ने कहा था, 'मेरे पास मेरा पेशा है, मेरा काम है। मेरे पास कुछ जिम्मेदारियां हैं और आपके आपकी नौकरी है। अपनी-अपनी जगह वापस जाएं और अपना काम करें, जब युद्ध का समय होगा तो मिलेंगे।'

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली' को पीछे छोड़ विवेक ओबरॉय की 'विवेगम' ने बनाया नया रिकॉर्ड

इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, 'अगर भगवान की यही इच्छा होगी तो मैं राजनीति में शामिल होऊंगा।' हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनका समर्थन किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है। उन्होंने कहा था कि व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: मुंबई बारिशः स्कूल कॉलेज बंद, 3 की मौत, रेड अलर्ट घोषित

Source : IANS

Rajinikanth
      
Advertisment