अभिनेता सूरज पंचोली की हुई ट्वीटर पर वापसी

पिछले साल अपने पिता-अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अभिनेता सूरज पंचोली की हुई ट्वीटर पर वापसी

अभिनेता सूरज पंचोली ट्विटर पर लौट आए हैं. पिछले साल अपने पिता-अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था. ट्विटर पर अपनी वापसी की घोषणा करते हुए सूरज ने ट्वीट किया, "सभी को नमस्कार. मेरे आधिकारिक हैंडल से पहला ट्वीट है. ट्विटर पर वापसी से अच्छा लग रहा है! आप लोगों को बहुत याद किया." ट्विटर पर वह 'सूरज9पंचोली' के नाम से हैं.

Advertisment

गायक अरमान मलिक ने ट्विटर पर अभिनेता का स्वागत करते हुए कहा, "हीरो वापस आ गया है."

अरमान ने ट्वीट किया, "ट्विटर पर हीरो की वापसी. उन्हें फॉलो करें."

वह सूरज की पहली फिल्म 'हीरो' का 'मैं हूं हीरो तेरा' गा चुके हैं.

सूरज ने वर्ष 2017 में उस वक्त ट्विटर से दूरी बना ली थी, जब कंगना ने उनके पिता आदित्य पंचोली पर शुरुआती दिनों में उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

कंगना के आरोप सूरज के लिए समस्या बने क्योंकि सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें और उनकी बहन सना को निशाना बनाना शुरू कर दिया.

सूरज और सना, आदित्य और अभिनेत्री जरीना वहाब की संतानें हैं.

Kangana Ranaut hindi news Bollywood News in Hindi Sooraj Pancholi
      
Advertisment