जिया खान सुसाइड केस: आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सूरज पंचोली पर आरोप तय

जिया खान को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुंबई की एक सत्र अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।

जिया खान को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुंबई की एक सत्र अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जिया खान सुसाइड केस:  आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सूरज पंचोली पर आरोप तय

सूरज पंचोली पर आरोप हुए तय (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुंबई के सेशन कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय कर दिया है। 

Advertisment

जज के डी शिरभाटे ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत सूरज के खिलाफ आरोप तय किए हैं। हालांकि अभिनेता ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है।

सूरज के वकील प्रशांत पाटिल ने उनका बचाव करते हुए कहा कि, 'सूरज ने खुद को निर्दोष बताया है। अब गवाहों का परीक्षण 14 फरवरी से शुरू होगा।'

सीबीआई के मुताबिक, 'पूछताछ के दौरान सूरज ने तथ्य छिपाए और मनगढ़ंत जानकारी दी. सूरज ने पॉलीग्राफी या ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने से भी इनकार कर दिया जबकि घटना में सूरज की कथित भूमिका को लेकर तह तक जाने के लिए एजेंसी ये जांच करवाना चाहती थी।'

उन्होंने ये भी कहा, 'मुंबई पुलिस को तीन पन्नों का पत्र मिला है जो जिया ने लिखा था। जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सूरज से, 'करीबी संबंध, शारीरिक दुर्व्यवहार, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न' के बारे में लिखा था जिसकी वजह से ही उन्हें आत्महत्या करनी पड़ रही है।'

आरोप पत्र के मुताबिक, जिया खान तीन जून 2013 को अपने घर पर फांसी पर लटकी मिली थी. वह दो दिन से सूरज के घर पर ही रह रही थी और उसी दिन सुबह अपने घर लौटी थी।

और पढ़ें: दिल्ली: 28 साल के चचेरे भाई ने 8 महीने की बच्ची से किया बलात्कार

गौरतलब है कि 3 जून, 2013 को बॉलीवुड अभिनेत्री जिया की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई बरामद की गई थी। मुंबई पुलिस ने आत्महत्या मामला दर्ज किया गया था, लेकिन जिया की मां राबिया खान ने अपने बेटी के उन दिनों सबसे करीबी रहे सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

अक्टूबर 2013 में जिया खान की मां राबिया खान ने इस मामले में मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसी मांग के बाद सीबीआई जांच की इजाजत दी गई थी।

बता दे सूरज पंचोली अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जिया और सूरज रिलेशनशिप में थे। लेकिन सूरज जिया को धमकाने लगा था।डिप्रेशन में आकर साल 2013 में उन्होंने सुसाइड का फैसला लिया। जिया ने 'हाउसफुल', गजनी और 'निशब्द' जैसी फिल्मों में काम किया था। 

और पढ़ें: कासगंज हिंसा की चपेट में आए फरहान अख्तर, 'गलत बयान' सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Source : News Nation Bureau

mumbai suicide Sooraj Pancholi Jiah Khan Aditya Pancholi
      
Advertisment