1947 से बॉलीवुड में नए चेहरों को लॉन्च कर रहा है राजश्री प्रोडक्शन, अब इनकी है बारी

अब राजश्री बैनर अपने 58वें प्रोडक्शन की फिल्म 'हम चार: फ्रैंड भी फैमिली हैं' के साथ चार नए चेहरों को लॉन्च करने जा रहा है. यह फिल्म 15 फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है.

अब राजश्री बैनर अपने 58वें प्रोडक्शन की फिल्म 'हम चार: फ्रैंड भी फैमिली हैं' के साथ चार नए चेहरों को लॉन्च करने जा रहा है. यह फिल्म 15 फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
1947 से बॉलीवुड में नए चेहरों को लॉन्च कर रहा है राजश्री प्रोडक्शन, अब इनकी है बारी

'हम चार' लेकर आ रहे हैं सूरज बड़जात्या (फाइल फोटो)

फिल्म-निर्माता सूरज बड़जात्या का कहना है कि उन्हें अपने राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले नए लोगों को एक मंच देने पर गर्व है. सूरज बड़जात्या ने कहा, 'राजश्री ने 1947 में जब से अपने दरवाजे खोले हैं, तब से यह कई नवांगतुकों का घर रहा है. हमें कई अभिनेताओं, निर्देशकों, संगीतकारों, गायकों और तकनीशियनों के लिए पहला मंच होने पर गर्व है.'

Advertisment

अब राजश्री बैनर अपने 58वें प्रोडक्शन की फिल्म 'हम चार: फ्रैंड भी फैमिली हैं' के साथ चार नए चेहरों को लॉन्च करने जा रहा है. यह फिल्म 15 फरवरी को रिलीज होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Lakme Fashion Week 2019 : जब रैंप पर उतरीं तब्बू तो थम गईं सभी की निगाहें...

बड़जात्या ने कहा, 'बड़े पर्दे पर चार और नए चेहरों को पेश करने पर राजश्री को गर्व है. 'हम चार..' के साथ राजश्री चार नए कलाकारों प्रीत कमानी, सिमरन शर्मा, अंशुमान मल्होत्रा और तुषार पांडे का स्वागत करता है.'

'हम चार..' इस विचार के इर्द-गिर्द घूमती है कि दोस्त भी परिवार की तरह होते हैं, खासतौर पर कठिन समय में.

Source : IANS

hum chaar rajshri production Sooraj Barjatya
Advertisment