Advertisment

Alia Bhatt Viral Photo: सोनी राजदान ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, क्यूट अवतार में दिखीं आलिया भट्ट 

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Rajdan) को कौन नहीं जानता.

author-image
Divya Juyal
New Update
artical images 4

Alia Bhatt Viral Photo( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) को कौन नहीं जानता. सोनी राजदान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने परिवार के साथ अनदेखीं तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ, दिग्गज अदाकारा ने पती महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और उनकी दोनों बेटियां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. 

आपको बता दें कि, यह तस्वीर सेशेल्स में ली गई थी जहां वह 1996 में निर्देशित फिल्म 'पापा कहते हैं की' शूटिंग कर रहे थे. सोनी राजदान की फिल्म में सपोर्टिंग रोल था जिसमें जुगल हंसराज और मयूरी कांगो ने एक्टिंग की थी. सोनी राजदान ने तस्वीर को एक ट्रेंड के हिस्से के रूप में शेयर किया और तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "यह सेशेल्स की है जब लड़कियां छोटी थीं और हम वहां 'पापा कहते हैं' की शूटिंग कर रहे थे. अपने कैमरा रोल में 'पानी' की तलाश करें और तस्वीर को ट्वीट करें #water #family #shootlife #whenwewereyoung @aliaa08 @MaheshNBhatt #shaheenbhat.”

तस्वीर में, एक युवा आलिया को महेश के सामने एक सफेद और लाल फ्रॉक में हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है. उनके बगल में सोनी शाहीन के साथ उनके सामने खड़ी है. तस्वीर में शाहीन को ब्लैक टी और पजामा में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें - Nawazuddin Siddiqui:बच्चों की कस्टडी पर कोर्ट ने लिया ये फैसला, इस दिन होगी अगली सुनवाई 

फिल्म 'पापा कहते हैं' के बारे में बात करें तो, महेश भट्ट की पापा कहते हैं 1996 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में जुगल हंसराज (Jugal Hansraj), मयूरी कांगो ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में सहायक भूमिकाओं में सोनी राजदान (Soni Razdan), आलोक नाथ (Alok Nath), टीकू तलसानिया (Tiku Talsania), रीमा लागू (Rima Lagu) और अनुपम खेर (Anupam Kher) भी थे. 

Jugal Hansraj Papa Kehte Hain Entertainment News Mahesh Bhatt Papa Kehte Hain Soni Razdan Alia Bhatt throwback pic Soni Razdan throwback pic Jugal Hansraj movies Alia Bhatt news nation live Mahesh Bhatt Bollywood News Shaheen Bhatt
Advertisment
Advertisment
Advertisment