/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/28/major-56.jpg)
साउथ के स्टार महेश बाबू एक्टिंग के बाद अब प्रोड्यूसर बनने जा रहे हैं. जी हां, वह बहुत जल्द 'मेजर' (#MajorTheFilm) नाम की फिल्म से प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करेंगे. यह एक बायोपिक है, जिसमें तेलुगु एक्टर अदिवि सेश (Adivi Sesh) मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार निभाएंगे. बता दें कि मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में लड़ते हुए शहीद हो गए थे.
'मेजर' को हिंदी में सोनी पिक्चर्स प्रोड्यूस करेगा. फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि मूवी को शशि किरण टिक्का डायरेक्ट करेंगे. यह हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी. इसी साल गर्मियों में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने Filmfare मैगजीन के लिए पहली बार कराया फोटोशूट, देखें स्टनिंग Photos
Sony Pictures forays into #Telugu films, joins hands with Mahesh Babu for #Major... Inspired by the life of Major Sandeep Unnikrishnan... Adivi Sesh in lead role... #Goodachari director Sashi Kiran Tikka to direct... In #Hindi and #Telugu... Starts Summer 2019. #MajorTheFilmpic.twitter.com/YZ3LfMyPBP
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2019
दूसरी तरफ महेश बाबू बतौर एक्टर बहुत जल्द 'महर्षि' (Maharshi) फिल्म में नजर आएंगे. इसमें पूजा हेगड़े और अल्लारी नरेश भी अहम भूमिका निभाएंगे. फिल्म को वामशी पैदीपल्ली (Vamshi Paidipally) डायरेक्ट कर रहे हैं.
'महर्षि' की शूटिंग 15 मार्च तक कंप्लीट हो जाएगी और फिल्म 25 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau