/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/12/sonu-sood-14.jpg)
सोनू सूद को मिली यश राज की फिल्म.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को यश राज फिल्म (वाईआरएफ) का एक प्रोजेक्ट मिला है. सोनू ने शनिवार को ट्विटर पर एक स्क्रिप्ट बुक की तस्वीर साझा की, जिसमें यश राज फिल्म का सिग्नेचर रेड एंड व्हाइट डिजाइन कवर पर है. सोनू ने इसके कैप्शन में लिखा, 'अपने सपनों को फॉलो करो.. वह रास्ता जानते हैं! गेट रेडी..2020 विशेष होने जा रहा है?? एट द रेट वाईआरएफ.'
Follow your dreams.. they know the way ! Get ready..2020 is going to be special. ☀️ @yrfpic.twitter.com/v9Lzdkasli
— sonu sood (@SonuSood) January 11, 2020
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोनू को ट्विटर पर इस बात की बधाई देते हुए कमेंट किया, 'बधाई.'
Dhanyavaad mere bhai. ❤️ https://t.co/kxLeXXdQl2
— sonu sood (@SonuSood) January 11, 2020
सोनू ने इसके जवाब में लिखा, 'धन्यवाद मेरे भाई.' जब आईएएनएस ने एक्टर सोनू सूद से इस बाबत जानकारी मांगी तो उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया. फिल्म का विवरण और अनके किरदार के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. आखरी बार वह रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' में दिखाई दिए थे.
Source : News State