Sonu Sood: दिवाली पर सोनू सूद का फैंस के लिए खास संदेश, फैंस से की इस काम को करने की अपील

बॉलीवुड फेमस एक्टर सोनू ने दिवाली के अवसर पर इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है और लोगों से स्थानीय दुकानों से खरीदारी करने को लेकर अपील की है. आइए जानते और क्या कहा.

बॉलीवुड फेमस एक्टर सोनू ने दिवाली के अवसर पर इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है और लोगों से स्थानीय दुकानों से खरीदारी करने को लेकर अपील की है. आइए जानते और क्या कहा.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
ो

Sonu Sood: बॉलीवुड फेमस एक्टर सोनू सूद गरीबों की मदद के लिए जाने जाते है. इस दिवाली के खास मौके पर भी सोनू ने लोगों से अपील की है कि वो अपने आसपास के लोकल दुकानों से दिवाली का सामान खरीदें ताकी उनके घर भी दिवाली का त्योहार खुशी से मनाई जा सके. आइए आगे हम आपको बताते हैं कि, दिवाली के खास मौके पर सोनू सूद ने क्या- क्या कहा.

Advertisment

एक्टर सोनू सूद ने शेयर किया वीडियो

एक्टर सोनू सूद ने आज दिवाली के अवसर पर इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे ठेली पर दिवाली का सामान बेच रहे एक विक्रेता के साथ नजर आ रहे हैं, जो ठेली पर दिवाली का सामान जैसे पटाखे, दिये, फुलझड़ी जैसी चीजें बेच रहे हैं. इस वीडियो को साझा कर सोनू ने कैप्शन लिखा है, 'मेरा सबसे बड़ा ब्रांड एंडोर्समेंट। शुभ दीपावली'. साथ ही एक्टर सोनू सूद ने लोगों से अपील की दिवाली पर स्थानीय विक्रेताओं से समान खरीदें, जिससे उनके घर भी दिवाली का त्योहार खुशी से मनाई जा सके.

लोगों से किए अपील

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गये वीडियो में सोनू एक ठेले के पास खड़े हैं और ठेली पर समान बेच रहा जगन्नाथ शाह नाम का व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं, 'नमस्कार दोस्तों! आज हम लोग खड़े हैं मेरे भाई के शोरूम पर. दिवाली के इस मौके पर इनके पास बहुत सारे दिये अलग-अलग रेट के हैं. ये सारे बिक जाएंगे तो भाई फायदा हो जाएगा'.

विक्रेता के कंधे पर हाथ रखकर नजर आए सोनू सूद

एक्टर सोनू सूद ने आगे कहा, 'भाई बिहार के मोतिहारी से आए हैं और बहुत मेहनत करके दीए लेते हैं.' आगे कहा कि इन सबका फायदा तब होगा जब आप इनसे दीवाली का सामान खरीदेंगे. अगर आवश्यकता न भी हो तो भी खरीदें. इन सब दिवाली तभी मनेगी जब आप लोग सामान खरीदोगे. इसी बीच एक्टर सोनू सूद विक्रेता के कंधे पर हाथ रखकर बड़ी आत्मीयता के साथ बात करते नजर आए.

ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

sonu sood diwali Actor Sonu Sood
      
Advertisment