Advertisment

Sonu Sood Reaction : पायलट को मारने वाले शख्स पर भड़के सोनू सूद, कहा 'एयरलाइंस में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाए'

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक यात्री उड़ान में देरी को लेकर पायलट से मारपीट करता दिख रहा है. इस वीडियो पर सोनू सूद ने रिएक्शन दी है, और अपनी निराशा जाहिर की है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Sonu Sood

Sonu Sood ( Photo Credit : File photo)

Advertisment

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में खराब मौसम और कोहरा रहने के कारण कई उड़ानों में देरी हो रही है. हजारों यात्रियों को हवाईअड्डों पर फंसे रहा देखा जा सकता है. एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार कर रहे यात्रियों के सीन सोशल मीडिया पर सामने आ रहे है. इस सब के बीच, ट्विटर पर वायरल हुए एक वीडियो में एक यात्री को विमान में पायलट को मारते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि पायलट देरी से अनाउंसमेंट कर रहा था. इस वीडियो पर अभिनेता सोनू सूद ने हैरानी और निराशा जाहिर करते हुए रिएक्शन दी है.

पायलट को मुक्का मारने के वीडियो पर सोनू सूद का रिएक्शन

वीडियो में एक पुरुष यात्री को विमान में पायलट के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि उड़ान दिल्ली से गोवा जा रही थी और पायलट, जो यात्री केबिन में उड़ान की स्थिति की घोषणा कर रहा था, पीले रंग की हुडी पहने एक यात्री ने उसे टक्कर मार दी.

publive-image

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोनू सूद ने अपना खौफ जाहिर किया और लिखा कि जल्द ही, एयरलाइन स्टाफ को ऐसे यात्रियों से खुद को बचाने के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग से गुजरना होगा.

publive-image

पैसेंजर को गलियारे में दौड़ते और पायलट को मारते देखा गया

सोनू सूद ने लिखा, अगर लोग ऐसे ही अनकंट्रोल बिहेवियर करते रहे तो जल्द ही एयरलाइन कर्मचारियों के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग अनिवार्य करनी चाहिए. उनकी कहानी, साथ ही नीचे वायरल वीडियो देखें. जानकारी के मुताबिक, पायलट पर दोपहर करीब 1 बजे हमला किया गया. दिल्ली से गोवा की उड़ान सुबह 7.40 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन शाम 6 बजे रवाना हुई. वीडियो में मेक पैसेंजर को गलियारे में दौड़ते और पायलट को मारते हुए देखा गया. उन्हें यह कहते हुए सुना गया, चलाना है तो चला, नहीं तो मत चला, खोल दे.

Source : News Nation Bureau

Sonu Sood self defense training Sonu Sood new post Sonu Sood angry Sonu Sood on pilot video सोनू सूद
Advertisment
Advertisment
Advertisment