Advertisment

Wrestler Protest: पहलवानों के सपोर्ट में आए सोनू-स्वरा, कहा- इनके ये हाल हैं तो...

देश का सिर गर्व से ऊंचा कर चुके पहलवान इस वक्त 'रेसलिंग फेडरेशन इंडिया' के मुखिया बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Wrestler protest

प्रदर्शन पर बैठे रेस्लर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

देश का सिर गर्व से ऊंचा कर चुके पहलवान इस वक्त 'रेसलिंग फेडरेशन इंडिया' के मुखिया बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में संगीता फोगा ट, विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत पहलवान शामिल हैं. इनकी बातें और आंखों में छिपे आंसू लोगों का दिल छू रहे हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर जनता का पूरा सपोर्ट मिल रहा है और अब इसमें तमाम सेलेब्स भी जुड़ चुके हैं. हाल में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सोनू सूद ने भी इनके समर्थन में ट्वीट किया. सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, देख के खिलाड़ी अनन्या के खिलाफ कुश्ती की ये लड़ाई जरूर जीतेंगे. जय हिंद.

 

क्या बोलीं स्वरा ?

स्वरा ने देश के इन पहलवानों को अपना समर्थन दिखाने के लिए एक वीडियो मैसेज शेयर किया और लिखा, शर्मनाक है कि हमारे टॉप इंटनेशनल एथलीट को यौन उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर विरोध करने के लिए मजबूर किया जाता है...लेकिन आरोपी भापता सांसद को सरकार लगातार बचा रही है. #BrijbhushanSharanSingh

अपने वीडियो में स्वरा ने कहा कि वह समर्थन इसलिए नहीं कर रही हैं क्योंकि इंटरनेशनल लेवल के एथलीट हैं...बल्कि इसलिए क्योंकि अगर ऐसे पहलवानों के हालात ये हैं तो एक आम पीड़ित महिला का क्या हाल होगा. स्वरा ने सवाल उठाया कि जब ये देख के लिए पदक जीतते हैं तो सत्तारूढ़ दल के नेता इन एथलीट के साथ फोटो खिंचवाने से हिचकिचाते नहीं हैं और अब दूरी बनाए हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगे आकर इनके समर्थन में आएं.  

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ क्यों हो रहा है प्रदर्शन ?

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण और मनमानी के आरोप हैं. ओलंपियन विनेश फोगाट ने उन  पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. 21 अप्रैल को एक नाबालिग रेसलर समेत 7 महिला खिलाड़ियों ने भी बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी लेकिन उनकी शिकायत पर कोई केस दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद खिलाड़ी कोर्ट गए. 

swara bhaskar sonu sood
Advertisment
Advertisment
Advertisment