सोनू निगम के ट्वीट पर सोनू सूद हुए ट्रोल
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम अपने ट्वीट के बाद से विवादों में घिर गए हैं। सोनू ने सोमवार की सुबह ट्वीट कर अजान को लेकर हो रहे शोर पर नाराजगी जताई।
इस ट्वीट के बाद से लोगों में उनके प्रति काफी आक्रोश है, लेकिन नाराज लोगों ने उनकी जगह अभिनेता सोनू सूद को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। सोनू निगम ने एक के बाद एक ट्वीट कर इस्लाम पर निशाना साधा।
उन्होंने लाउडस्पीकर से 'अजान' दिये जाने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं मुस्लिम नहीं हूं फिर भी मेरी नींद अजान से खुलती है।
God bless everyone. I'm not a Muslim and I have to be woken up by the Azaan in the morning. When will this forced religiousness end in India
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 16, 2017
वहीं सोनू निगम ने मंदिर और गुरुद्वारे का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता की कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल कर उन लोगों को जगाने का काम करते हैं जो उनके धर्म के नहीं हैं। ऐसा क्यों?' सोनू निगम ने कहा, 'ईश्वर सभी पर कृपा करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मैं आज अजान से जागा। भारत में कब धार्मिकता का अंत होगा।'
ये भी पढ़ें: बाहुबली को तीन साल का समय देने के लिए निर्देशक एस.एस. राजामौली ने प्रभास को कहा शुक्रिया
No one is allowed to disrespect my religion, not gonna watch his movies anymore. #boycottsonupic.twitter.com/pMib9SzMbc
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) April 17, 2017
After sonu nigam's tweet Sonu sood be like pic.twitter.com/5WkcvZTS4a
— Shobu (@Lakadbhagha) April 17, 2017
सोनू सूद को जैसे ही पता चला कि उन्हें ट्रोल किया जा रहा है तो उन्होंने अपना कंफ्यूजन ट्विटर पर कुछ इस अंदाज में देर किया।
अगर आप भी बॉलीवुड के इन दो साेनू में कंफ्यूज हैं तो बता दें कि सोनू निगम बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हैं जिन्होंने 'कल हो न हो', 'साथिया', 'बॉर्डर', 'दिल से' जैसी कई फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की है।
ये भी पढ़ें: 'राब्ता ट्रेलर': सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
I am still wondering WHO said WHAT n to WHOM 🤔🤔 n WHO'S asking me to find out WHAT happened WHERE 🤔🤔🤔
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2017
वह हाल ही में सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' में भी जज बनकर नजर आए थे। वहीं सोनू सूद एक्टर हैं जो सलमान खान की फिल्म 'दबंग' और शाहरुख खन की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आ चुके हैं।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau