New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/30/sonu-43.jpg)
सोनू निगम (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोनू निगम (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) मंगलवार को 46 साल के हो गए और इस दिन सोनू ने जिंदगी में पहली बार वर्क आउट करने का निश्चय किया. न्यूयॉर्क में अपने वर्कआउट की एक वीडियो को साझा करते हुए सोनू ने कहा, 'मेरी 46 साल की जिंदगी में यह मेरा पहला वर्क आउट है. हालांकि न्यूयॉर्क में यह मेरा बर्थडे नहीं है..घंटों बाकी है, लेकिन चूंकि भारतीय समयानुसार आप मेरे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं..इस प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सबको मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा. एक आनंदमय जीवन प्रदान करने के लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.'
यह भी पढ़ें- Bollywood Top 5: सोनम कपूर ने शेयर की Throwback Photo तो इस टीवी एक्ट्रेस ने टॉपलेस होकर किया योगा
View this post on InstagramA multi time zone birthday.. #godsgrace #travelblogger #lifeofanartiste
A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on
सोनू ने लोगों को कई सारे सदाबहार गीतों का उपहार दिया है और उनके इस 46वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म जगत के हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दी है. ग्रैमी और अकादमी अवॉर्ड विजेता संगीतकार ए.आर.रहमान ने इस मौके पर फिल्म 'दिल से' में सोनू के गाए हुए गीत 'सतरंगी रे' के लिंक को साझा कर पुरानी यादों को ताजा किया है.
यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा हमले के बाद आए भारत, 4 टांके लगे
रहमान ने ट्वीट किया है, 'हैप्पी बर्थडे सोनू निगम.'
Happy birthday #SonuNigam https://t.co/RhS6vTzCsS via @YouTube
— A.R.Rahman (@arrahman) July 30, 2019
फिल्मकार-कोरियोग्राफर फराह खान कुंद्रा ने लिखा, 'मेरे सबसे प्रतिभाशाली दोस्त सोनू को जन्मदिन की शुभकामनाएं..तुम दुनिया को अपने गानों से खुश करते रहो.'
Happiest birthday to my most talented friend #SonuNigam .. may u continue to make the world happy with ur songs..♥️ pic.twitter.com/xyg3ChfcFI
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 30, 2019
इनके अलावा गायक अरमान मलिक और उनके भाई अमाल ने भी ट्वीट कर सोनू को जन्मदिन की बधाई दी है.
भजन गायक अनूप जलोटा ने लिखा है, 'सोनू निगम आपको जन्मदिन की बहुत बधाई..आपके जादुई आवाज ने निसंदेह संगीत उद्योग में एक मापदंड स्थापित किया है. आपको जिंदगी में इससे भी बड़ी उपलब्धि हासिल हो.'
Very happy birthday to you #SonuNigam... Your magical voice has undoubtedly set a benchmark in the music industry. May you achieve much greater heights in life. pic.twitter.com/QPtoVg4XUU
— Anup Jalota (@anupjalota) July 30, 2019
Source : IANS