कभी 'जानी दुश्मन' में नजर आए थे सोनू निगम, क्या फिर आने वाली है उनकी फिल्म?

मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) संगीतकार, प्रस्तुतिकर्ता, मेजबान होने के साथ-साथ अभिनेता भी हैं. उनका कहना है कि ज्यादातर लोग खुद को लॉन्च करने के लिए फिल्में बनाते हैं, जबकि उन्होंने खुद के लिए कभी कोई फिल्म नहीं बनाई.

मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) संगीतकार, प्रस्तुतिकर्ता, मेजबान होने के साथ-साथ अभिनेता भी हैं. उनका कहना है कि ज्यादातर लोग खुद को लॉन्च करने के लिए फिल्में बनाते हैं, जबकि उन्होंने खुद के लिए कभी कोई फिल्म नहीं बनाई.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कभी 'जानी दुश्मन' में नजर आए थे सोनू निगम, क्या फिर आने वाली है उनकी फिल्म?

सोनू निगम (फाइल फोटो)

मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) संगीतकार, प्रस्तुतिकर्ता, मेजबान होने के साथ-साथ अभिनेता भी हैं. उनका कहना है कि ज्यादातर लोग खुद को लॉन्च करने के लिए फिल्में बनाते हैं, जबकि उन्होंने खुद के लिए कभी कोई फिल्म नहीं बनाई. वह 'जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी' का हिस्सा रह चुके हैं.

Advertisment

फिल्म 'एसपी चौहान' के गीत 'इश्क की गली' के नए वीडियो में सोनू अपने नृत्य और अभिनय कौशल का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं.

सोनू ने कहा, 'मैंने लंबे समय बाद किसी फिल्म के गीत में काम किया और अच्छा लगा. इसमें बहुत मजा है. मैंने विभास (संगीतकार) के प्रति अपने प्यार के कारण यह गीत किया है, और इसलिए भी कि फिल्म के पीछे का लोकाचार बहुत शानदार है.'

ये भी पढ़ें: Video: दोस्तों के साथ मस्ती कर रही थीं सनी लियोन लेकिन तभी कुछ हुआ ऐसा कि उड़ गए सभी के होश

यह पूछे जाने पर कि क्या आप एक अभिनेता के रूप में फिर कोई पूरी फिल्म करना चाहेंगे? सोनू ने कहा, 'मैंने कभी अपने लिए कोई फिल्म नहीं बनाई. लोगों ने मुझे (उन्हें) पेशकश की. सभी खुद को लॉन्च करने के लिए फिल्में बनाते हैं.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन, मैं ऐसा कभी नहीं चाहता, इसलिए एक बात बहुत स्पष्ट है कि मैं अपने जीवन के 100 दिन उन चीजों में निवेश करना नहीं चाहता, जिसका प्रभाव मेरे बाकी के जीवन पर पड़े.'

यहां देखें वीडियो:

Source : IANS

Sonu Nigam ishq ki gali
      
Advertisment