फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के कार्तिक और नुसरत की जोड़ी और सनी सिंह की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। निर्देशक लव रंजन की यह फिल्म भी 'ह्यूमर' जॉनर की है।
Advertisment
फिल्म के फर्स्ट लुक में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह वेडिंग आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। नुसरत ने जहां ब्राइडल लहंगा पहना हुआ है वहीं कार्तिक रॉयल ब्लू और सनी ने आइवरी शेरवानी पहने बीच बैठे मुस्कुरा रहे है। कार्तिक और नुसरत दोनों ही हाथ में दूध का ग्लास पकड़े हुए है।
बता दें कि इस फिल्म में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नौजवनों के बीच होने वाले लव-ट्रैंगल को दिखाया गया है। गौरतलब है कि यह फिल्म 9 फरवरी, 2018 को रिलीज होगी जबकि इसका ट्रेलर 19 दिसंबर,2017 को लॉन्च होगा।