सोनू के टीटू की स्वीटी' का फर्स्ट लुक
फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के कार्तिक और नुसरत की जोड़ी और सनी सिंह की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। निर्देशक लव रंजन की यह फिल्म भी 'ह्यूमर' जॉनर की है।
फिल्म के फर्स्ट लुक में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह वेडिंग आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। नुसरत ने जहां ब्राइडल लहंगा पहना हुआ है वहीं कार्तिक रॉयल ब्लू और सनी ने आइवरी शेरवानी पहने बीच बैठे मुस्कुरा रहे है। कार्तिक और नुसरत दोनों ही हाथ में दूध का ग्लास पकड़े हुए है।
Titu, Sweety Aur Kebab Mein Haddi.😡 Here’s our #SonuKeTituKiSweetyFirstLook. Releasing on 9 Feb, 2018.@TheAaryanKartik@mesunnysingh, @SonuTituSweety@TSeries, @Luv_Films, @luv_ranjan, @gargankur. pic.twitter.com/JzSZnok3XH
— Nushrat Bharucha (@NushratBharucha) December 14, 2017
बता दें कि इस फिल्म में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नौजवनों के बीच होने वाले लव-ट्रैंगल को दिखाया गया है। गौरतलब है कि यह फिल्म 9 फरवरी, 2018 को रिलीज होगी जबकि इसका ट्रेलर 19 दिसंबर,2017 को लॉन्च होगा।
इसे भी पढ़ें: 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' के अरबी वर्जन ने मचाई खलबली, वायरल हुआ वीडियो
पोस्टर रिलीज होने से पहले फिल्म की टाइटल को लेकर एक वीडियो भी आ चुका है। जिसमें कार्तिक, नुसरत और सनी आपस में काफी बहस करते हुए दिखाई दे रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 11: गूगल ने भी माना, अर्शी खान हैं खूब एंटरटेनिंग
Source : News Nation Bureau