/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/09/80-sonuketitukiswetty.jpg)
'सोनू के टीटू की स्वीटी' 22 फरवरी को रिलीज हुई थी (फाइल फोटो)
'सोनू के टीटू की स्वीटी' की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है। फिल्म को रिलीज़ हुए दो हफ्ते से भी ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़ों को जारी किया है। लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की दुसरे हफ्ते भी शानदार कमाई जारी है।
The OVERWHELMING RESPONSE continues... #SonuKeTituKiSweety packs a SOLID PUNCH in Week 2... Is a MONEY-SPINNER...
Fri 5.83 cr, Sat 6.55 cr, Sun 7.02 cr, Mon 2.71 cr, Tue 2.62 cr, Wed 2.55 cr, Thu 2.49 cr. Total: ₹ 75.71 cr. India biz... SUPER-HIT... #SKTKS — taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2018
ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज का फिर हो गया ब्रेकअप!
फिल्म ने पहले हफ्ते में 45.94 करोड़ की कमाई की। वहीं दूसरे हफ्ते 29.77 करोड़ का बिजनेस किया। मूवी ने भारत में अब तक 75.71 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
The OVERWHELMING RESPONSE continues... #SonuKeTituKiSweety packs a SOLID PUNCH in Week 2... Is a MONEY-SPINNER...
Fri 5.83 cr, Sat 6.55 cr, Sun 7.02 cr, Mon 2.71 cr, Tue 2.62 cr, Wed 2.55 cr, Thu 2.49 cr. Total: ₹ 75.71 cr. India biz... SUPER-HIT... #SKTKS — taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2018
तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 5.83 करोड़, शनिवार को 6.55 करोड़, रविवार को 7.02 करोड़, सोमवार को 2.71 करोड़, मंगलवार को 2.62 करोड़, बुधवार को 2.55 करोड़, गुरुवार को 2.49 करोड़ की कमाई की।
इस फिल्म में नुसरत भरूचा, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना लीड रोल में हैं। कहानी कॉमेडी के तड़के के साथ ब्रोमांस और रोमांस के बीच झूलती है। यह फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें: मशहूर सूफी गायक प्यारेलाल वडाली का दिल का दौरा पड़ने से निधन
Source : News Nation Bureau