New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/02/82-pjimage-1-784x441.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
'सोनू के टीटू की स्वीटी' की जबरदस्त सफलता को एंजॉय कर रहे कार्तिक आर्यन अब 'बरेली की बर्फी' यानि कृति सेनन के साथ 'लुका छिपी' करते नजर आने वाले है। जी हां, कार्तिक अगले साल भी वेलेंटाइन पर अपने फैंस के लिए नई फिल्म लेकर आ रहे है।
इस फिल्म का नाम 'लुका छिपी' है और इसमें वह कृति सेनन के साथ इश्क लड़ाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से शुरू हो जाएगी। फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजेन है। और लक्ष्मण उतेकर इस फिल्म से बतौर निर्देशक अपना डेब्यू करेंगे। उतेकर इससे पहले इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' में डीओपी रह चुके है। उन्होंने तपाल और लालबागचा राजा जैसी मराठी फिल्मों का भी निर्देशन किया है।
Kartik Aaryan and Kriti Sanon teamed in #LukaChuppi... Directed by Laxman Utekar… Produced by Dinesh Vijan... The story travels from Mathura to Gwalior and Agra... Kartik enacts the part of the star reporter of a local TV channel... March 2019 release... Official announcement: pic.twitter.com/niuW1woeXz
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2018
'लुका छिपी' एक छोटे शहर की कहानी है जो मथुरा से आगरा और ग्वालियर के बीच घूमती रहती है। कार्तिक इस फिल्म में लोकल टीवी रिपोर्टर की भूमिका में है औऱ कृति मथुरा की लड़की है जो दिल्ली से पढ़ाई करके वापस लौटी है।
फिल्म 2019 में फरवरी में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: 'संजू' 100 करोड़ क्लब में शामिल, 'रेस' और 'बाहुबली-2' का रिकार्ड तोड़ा
Source : News Nation Bureau