नाइट सूट के साथ वरमाला में दिखीं सोनाली सहगल, पति के साथ शेयर की फोटो

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, राय लक्ष्मी, जो उनकी शादी में शामिल हुईं, उन्होंने लिखा "क्यूट."

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Sonali Sehgal first pic after marriage

Sonali Sehgal first pic after marriage( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonali Sehgal) ने 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी (Ashesh L Sajnani) के साथ शादी की. उनकी शादी की फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. वहीं अब शादी के ठीक एक दिन बाद उनकी कॉफी पीते हुए फोटोज सामने आई  हैं. इन फोटोज में कपल को शादी की वरमाला पहने हुए कैजुअली बैठे और कॉफी पीते हुए देखा गया था. फोटो में सोनाली और आशीष (Ashesh L Sajnani) पजामे में कुर्सियों पर बैठे नजर आ रहे हैं और हाथों में कप लिए हुए थे. अपनी शादी के दिन सिंदूर और पिंक कलर की चूड़ियां पहने सोनाली बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Advertisment

फोटो को शेयर करते हुए सोनाली (Sonali Sehgal) ने लिखा, "वही रुटीन अलग भावनाएं. शादी का दिन 1- कॉफी + वरमाला. फोटो पर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, राय लक्ष्मी, जो उनकी शादी में शामिल हुईं, उन्होंने लिखा "क्यूट." सुमोना चक्रवर्ती ने कहा, "कूल." फैंस ने कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ लगा दी है. सोनाली और आशीष एल सजनानी की शादी की अगर बात करें तो उन्होंने मुंबई के एक गुरुद्वारे में आनंद कारज समारोह के बाद शादी कर ली. उन्होंने अपनी शादी नॉन ट्रेडिशनल तरीके में की और मैचिंग घूंघट वाली पेस्टल पिंक साड़ी पहनी. उनके वेडिंग आउटफिट को सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन किया था. आशीष ने व्हाइट शेरवानी पहनी थी जो सोनाली के आउटफिट के साथ पूरी तरह से मेल खा रही थी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonnalli A Sajnani (@sonnalliseygall)

इन हस्तियों ने लिया था पार्ट

बाद में,  एक्ट्रेस ने आधिकारिक तौर पर इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का ऐलान किया. उन्होंने अपने शादी समारोह से फोटो शेयर कीं और अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, "सब्र और शुक्र (धैर्य और आभार)." उनकी शादी में कार्तिक आर्यन, लव रंजन, सनी सिंह, मंदिरा बेदी, शमा सिकंदर, साहिल सलाथिया, रिधिमा पंडित, और चाहत खन्ना सहित कई हस्तियों ने पार्ट लिया.

Source : News Nation Bureau

sonali shegal news sonali shegal photoshoot Sonali Sehgal marriage sonali sehgal Latest Hindi news sonali sehgal beauty tips sonali sehgal news
      
Advertisment