Narendra Rajdan Death: सोनी राजदान ने पिता को दी भावुक श्रद्धांजलि, पढ़कर हो जाएंगी आंखें नम

95 साल के नरेंद्र राजदान सोनी राजदान के पिता (Soni Rajdan Father) थे.

95 साल के नरेंद्र राजदान सोनी राजदान के पिता (Soni Rajdan Father) थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Narendra Rajdan Death

Narendra Rajdan Death( Photo Credit : Social Media)

Soni Rajdan father Passes Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान के पिता  नरेंद्र राजदान (Narendra Razdan) का निधन हो गया है. वो 95 साल के थे. सोशल मिडिया पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी नाना के निधन पर शोक जताया है. वहीं पिता के गुजरने पर सोनी राजदान काफी भावुक नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपने पिता को धरती पर एक फरिश्ता कहते हुए श्रद्धांजलि दी है. सोनी राजदान का पिता के नाम ये खत पढ़कर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. 

Advertisment

अस्पताल में भर्ती थे नरेंद्र राजदान
95 साल के नरेंद्र राजदान सोनी राजदान के पिता (Soni Rajdan Father) थे. वो फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. कई दिन से वो ICU में थे. 1 जून 2023 को राजदान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. पिता के निधन पर सोनी राजदान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिता के नाम एक खत लिखा है. 

पिता के निधन पर भावुक हुईं आलिया की मां
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने पिता नरेंद्र राजदान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, " डैडी..दादा, निंदी - धरती पर हमारा एक फरिश्ता...आपको अपना कहने के लिए हम बहुत आभारी हैं. मैं आपकी शाइनिंग छाया में डूबा हुआ जीवन जीने के लिए बहुत आभारी हूं. आपकी दयालु, स्नेही, सौम्य और हमेशा जीवंत आत्मा से स्पर्श पाकर धन्य हूं. आप अपने साथ हमारा एक टुकड़ा ले गए हैं लेकिन हम आपकी आत्मा से कभी अलग नहीं होंगे. यह हम सभी में रहता है और हमें हमेशा याद दिलाता रहेगा कि सच में जिंदा रहने का क्या मतलब है. आप जहां भी हों - आपकी खूबसूरत हंसी जो यहां छूट गई है तो यहां भी ये घर खुशहाल ही रहेगा. आप एक  सुंदर, मजाकिया शख्स जैसे थे जिससे हम सभी प्यार करते हैं - जब तक हम दोबारा नहीं मिलते. कहीं इंद्रधनुष के ठीक ऊपर.." 

सोनी राजदान के अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी नाना के लिए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था. नाना जी के निधन पर आलिया काफी इमोशनल नजर आईं. उन्होंने एक पुराना वीडियो शेयर कर नाना जी की यादों को हमेशा समेटे रहने की बात कही. 

alia Bhatt grand father आलिया भट्ट ग्रैंडफादर narendra razdan सोनी राजदान पिता आलिया भट्ट Soni Rajdan Narendra Rajdan Demise Narendra Rajdan सोनी राजदान soni rajdan father Narendra Rajdan Death Alia Bhatt Mahesh Bhatt
Advertisment