'एक दो तीन' विवाद पर बोले अहमद खान , कहा- पहले ही हम आलोचना के लिए तैयार थे

फिल्म 'बागी 2' के निर्देशक अहमद खान का कहना है कि उनकी टीम ने जिस वक्त मशहूर गाना 'एक दो तीन' का रीमेक बनाने का फैसला किया, वह उसी वक्त आलोचना झेलने के लिए तैयार हो गई थी

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
'एक दो तीन'  विवाद पर बोले अहमद खान , कहा- पहले ही हम आलोचना के लिए तैयार थे

निर्देशक अहमद खान और टाइगर श्रॉफ (फोटो-Instagram)

फिल्म 'बागी 2' के निर्देशक अहमद खान का कहना है कि उनकी टीम ने जिस वक्त मशहूर गाना 'एक दो तीन' का रीमेक बनाने का फैसला किया, वह उसी वक्त आलोचना झेलने के लिए तैयार हो गई थी। मूल गीत माधुरी दीक्षित पर फिल्म तेजाब में फिल्माया गया था और नया संस्करण जैकलीन फर्नाडीज पर फिल्माया गया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया है।

Advertisment

यह देखते हुए कि अहमद खुद कोरियोग्राफर हैं, उनसे पूछा गया कि वह इस वीडियो से खुश हैं, इस पर उन्होंने कहा, 'पहली बात, मैंने गीत को कोरियोग्राफ नहीं किया। यह महान नर्तक-कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बनाया है। मैं उनके काम में हस्तक्षेप नहीं करता।'

गाने का रीमेक बनाने की वजह के बारे में पूछे जाने पर अहमद ने कहा, 'किसी भी गीत का रीमेक बनाने की वजह इस गाने को फिर याद करना है और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना है।'

उन्होंने कहा, 'हमारे युवाओं का फिल्म की प्रमुख जोड़ी, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटनी के साथ एक मजबूत संबंध है। जब वे इस फिल्म में इस गाने को देखते हैं, तो वे एक पुराने गीत के बारे में जानते हैं, जिसे हमारी पीढ़ी देखकर बड़ी हुई है।'

और पढ़ें: #MeToo: दिलीप कुमार संग काम कर चुकी एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, 6 साल की उम्र में हुआ था रेप

यह पूछने पर कि क्या उन्होंने माधुरी से बात की है, अहमद ने कहा, 'फीडबैक देना उनकी मर्जी है। मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। हमने गाना बनाया, कानूनी तौर तरीके से इसके अधिकार खरीदे।'

माधुरी दीक्षित ने इस गाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फिल्म 'बागी 2' 30 मार्च को रिलीज होगी।

और पढ़ें: अनूप सोनी ने 8 साल बाद 'क्राइम पेट्रोल' को कहा अलविदा, शो को लेकर किया कई खुलासा

Source : IANS

Ahmed Khan Baaghi 2 tiger shroff disha patani Jacqueline Fernandez
      
Advertisment