सुशांत सिंह के राजपूत की फिल्म 'सोनचिड़िया' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत इमरजेंसी की घोषणा से होती है. जहां चंबल में पुलिस ने कई सारे डकैतों को घेरा हुआ है. एक घर मौजूद इन डकैतों में सुशांत सिंह राजपूत भी हैं जो पुलिस से बचने की बात कर रहे हैं. वहीं इस ट्रेलर में भूमि पेडनेकर भी नजर आ रही हैं. जो काफी डरी हुईं दिखाई दे रही हैं. डकैतो के लीडर के मनोज बाजपेयी बने हैं.
2.43 सेकेंड के इस ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग्स हैं. 8 फरवरी 2019 को रिलीज हो रही सोनचिड़िया में पुलिस ऑफिसर के रोल में आशुतोष राणा दिखाई दे रहे हैं. सोनचिड़िया को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है और रॉनी स्क्रूवाला फिल्म के निर्माता हैं.
वहीं, 'केदारनाथ' की बात करें तो यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब हो रही है. क्रिटिक्स ने भी मूवी को अच्छी रेटिंग नहीं दी है. सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर दर्शकों को निराश किया है, जबकि सारा अली खान की जमकर तारीफ हो रही है.