बॉक्स ऑफिस पर इस दिन रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत की 'सोनचिड़िया'

फिल्म का टैग लाइन भी काफी जबरदस्त है बैरी बेईमान, बागी सावधान!

फिल्म का टैग लाइन भी काफी जबरदस्त है बैरी बेईमान, बागी सावधान!

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस पर इस दिन रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत की 'सोनचिड़िया'

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोनचिड़िया की नई रिलीज डेट सामने आ चुकी है. अभिषेक चौबे की ये फिल्म अब 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म में सुशांत के अलावा भूमि पेड़नेकर, मनोज बाजपेयी, रणवीर शोरी और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इससे पहले ये फिल्म 8 फरवरी को रिलीज होने वाली थी.

Advertisment

इस फिल्म में सुशांत चंबल के डकैत की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, वहीं आशुतोष राणा पुलिस वाले की भूमिका में होंगे. फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के बीहड़ों में फिल्माई गई है. फिल्म का टैग लाइन भी काफी जबरदस्त है बैरी बेईमान, बागी सावधान!


इस फिल्म के अलावा सुशांत राइफलमैन में नजर आएंगे. वासु भगनानी द्वारा निर्मित इस फ‍िल्‍म का हाल ही में टीजर जारी हुआ था जिसमें सिर्फ फ‍िल्‍म का नाम और एक्‍टर का खुलासा हुआ है. टीजर के अनुसार फ‍िल्‍म 2019 में ही रिलीज होगी. खबरों की मानें तो इसमें सुशांत एक फौजी की भूमिका में दिखाई देंगे.

हाल ही में सुशांत ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वह आर्मी जवानों के साथ ट्रेनिंग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब तक उनके इस वीडियो को 4 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

Sushant Singh Rajput Manoj Bajpayee bhumi pednekar Ashutosh Rana ranvir shorey SonChiriya
      
Advertisment