अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सोनचिड़िया' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर लीड भूमिका में नजर आएं हैं. इन दोनों स्टार्स के अलावा मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा व रणवीर शौरी भी हैं. सोनचिड़िया की कहानी चंबल के डकैतों पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही धूम मचा चुका है. इस फिल्म को भारत में 720 स्क्रीन पर, ओवरसीज में 220 इसे कुल 940 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं लेकिन इसके बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ जुटा पाने में कामयाब नहीं हो पा रही है. अगर कमाई के बारे में बात करे तो फिल्म ने अपने पहले दिन सिर्फ 1.20 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में कुछ खास नहीं हुई. सोनचिड़िया ने दूसरे दिन 1.50 करोड़ रुपए ही कमाए. अब तक कुल इस इस फिल्म ने 2.70 करोड़ कमाए हैं.
फिल्म की कहानी की शुरुआत सरदार मान सिंह (मनोज बाजपेयी) और उसके गैंग के साथ होती है, जो पैसों की परेशानी से जूझ रहा है. मान सिंह का मुख्य सहायक लाखा (सुशांत सिंह राजपूत) यह समझ नहीं पा रहा है कि वो बागी क्यों बना है? वहीं मान सिंह का गैंग पुलिस के निशाने पर भी है, जो उनके पीछे पड़ी हुई है. पैसों और पुलिस की परेशानी से निपटने के लिए मान सिंह का गैंग एक चोरी का प्लान बनाता है. इस चोरी के दौरान फिल्म में इंदुमति (भूमि पेडनेकर) की एंट्री होती है, जिसकी वजह से लाखा और वकील सिंह (रणवीर शौरी) के बीच दरार पड़ जाती है. इस दरार की वजह से मान सिंह के गैंग का फ्यूचर क्या होगा. उसे जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी.