सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा
आज सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा का जन्मदिन है और उनकी साली रिया कपूर ने उन्हें एक अनोखा 'जूता' तोहफे में दिया है। जी आपने ठीक सुना, रिया कपूर ने अपने जीजा को तोहफे में जूता गिफ्ट दिया है।
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि आनंद जूतों के बेहद शौकीन है। यहां तक कि उन्होंने अपने रिसेप्शन में भी शेरवानी पर स्पोर्ट्स शूज पहने थे। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। इसलिए शादी के बाद उनके पहले बर्थ डे पर रिया को इससे बेहतर कोई तोहफा नहीं सूझा।
रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' हैप्पी बर्थडे आनंद आहूजा, मुझे नहीं पता आपको कैसे जूते चाहिए तो हमने एक ऐसा जूता बनाया जो आपके पास नहीं है। ढेर सारा प्यार।'
इस पोस्ट के साथ शेयर फोटो में आंनद आहूजा हाथों में एक फूलों से बना हुआ जूता पकड़े नजर आ रहे है।
A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on Jul 29, 2018 at 10:26am PDT
अभी यह देखना है कि सोनम शादी के बाद अपने पति के पहले बर्थडे पर तोहफे में क्या देने आने वाली है। बता दें कि इस साल मई में आनंद आहूजा और सोनम कपूर की शादी हुई थी। दिल्ली के रहने वाले आनंद का स्नीकर शूज ब्रांड वेजनॉनवेज और क्लोदिंग लाइन भेन के मालिक है।
इसे भी पढ़ें: PM की जिंदगी पर बनी फिल्म 'चलो जीते हैं' की स्क्रीनिंग में पहुंचे शाह
Source : News Nation Bureau