Advertisment

Hubby आनंद आहूजा के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं सोनम कपूर, शेयर किए लिप-लॉक पिक्स

दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा 29 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. सोनम और आनंद ने एक-दूसरे को कई साल डेट करने के बाद शादी रचाई थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sonam Kapoor  8

Anand Ahuja Birthday( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sonam Kapoor On Anand Ahuja Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने 29 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर सोनम कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बेटर हाफ को दिल खोलकर बधाई दी. एक्ट्रेस ने आनंद आहूजा की कुछ फोटोज शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया. तस्वीरों में आनंद सोनम कपूर के साथ रोमांटिक होते दिख रहे हैं. फोटो सीरीज में बिजनेसमैन की फैमिली लाइफ की एक झलक देखने को मिलती हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर इन तस्वीरों के साथ हबी के लिए सोनम कपूर ने एक रोमांटिक कैप्शन भी लिखा है.  

इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा, "डियर आनंद, एक साल फिर से सूरज के चारों ओर, इस बार अपने खूबसूरत लड़के के साथ...हम आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, आप दयालु, संवेदनशील अद्भुत इंसान हैं. हर किसी को एहसास होता है कि आप कितने खास हैं लेकिन कोई नहीं जानता कि आप शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से खुद को बेहतर बनाने में कितनी मेहनत करते हैं. खूब कामयाब हों और सितारों तक पहुंचें @आनंदहुजा... जीवन बस बेहतर और बेहतर होता जा रहा है क्योंकि आप हर चीज़ और उससे भी अधिक के हकदार हैं.."

तस्वीरों में आनंद आहूजा और सोनम कपूर एक-दूसरे के साथ लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ फोटोज में आनंद बेटे वायु को खिला रहे हैं. वहीं सोनम ने शादी की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा 29 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. सोनम और आनंद ने एक-दूसरे को कई साल डेट करने के बाद शादी रचाई थी. अब कपल एक बेटे वायु के पेरेंट भी हैं. सोनम हाल में फिल्म 'ब्लाइंड' (Blind) में नजर आई थीं. 

Source : News Nation Bureau

Anand Ahuja Birthday आनंद आहूजा Sonam Kapoor Anand Ahuja Romantic Pics Anand Ahuja सोनम कपूर सोनम कपूर हसबैंड Sonam Kapoor आनंद आहूजा बर्थडे Sonam Kapoor husband आनंद आहूजा जन्मदिन
Advertisment
Advertisment
Advertisment