बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी में सहयोग के लिए मुंबई पुलिस का आभार व्यक्त किया।
शादी का तीन दिन तक चला कार्यक्रम पूरा होने के बाद अनिल ने बुधवार को ट्वीट किया, 'हमारा परिवार इस अवसर को सुरक्षा की चिंता किए बिना जी भर कर सेलिब्रेट कर पाया, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मुंबई पुलिस का लगातार मिला समर्थन रहा। आपकी मदद के लिए शुक्रिया।'
इसके अलावा अनिल ने मीडिया, रिपोर्ट्स और फोटोग्राफर्स का भी आभार व्यक्त किया।
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और दिल्ली के बड़े कारोबारी आनंद आहूजा की 8 मई को शादी हुई। शादी और रिसेप्शन में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से लेकर माधुरी ने लगाया ग्लैमर का तड़का, गोल्डन लुक में 'बेबो' ने बिखेरा जलवा
Source : IANS