/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/12/29-sonam.jpg)
आनंद आहूजा और सोनम कपूर (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की आनंद आहूजा के साथ शादी बेहद चर्चा में रही। मेहंदी, संगीत, शादी समारोह सब कुछ शानदार रहा, जिसमें कई बड़े फिल्मी सितारे शरीक हुए। अभिनेत्री के वेडिंग प्लानर का कहना है कि शादी समारोह को बेहतरीन बनाने के तनाव से दूर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की अभिनेत्री ने शादी से जुड़ी तैयारियों की जिम्मेदारी परिवार पर छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान शादी समारोह से जुड़े हर लम्हे का लुत्फ उठाने पर दिया।
वेडिंग प्लानिंग एजेंसी वेदनिक्शा के निदेशकों में से एक भवनेश साहनी ने आठ मई को हुई सोनम की शादी के बारे में एजेंसी को बताया, 'सोनम एक शानदार शख्स हैं। उनकी गर्मजोशी किसी भी जश्न को निश्चित रूप से जीवंत बना देती है। वह बस जीभर कर लुत्फ उठा रही थीं और सारा फैसला उन्होंने अपने परिवार पर छोड़ दिया था।'
उन्होंने कहा, 'चूंकि यह एक पंजाबी शादी थी, मीका सिंह और गुरदीप मेंहदी जैसे सिंगर्स ने जश्न में धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हर मेहमान ने डांस फ्लोर पर अपनी हाजिरी दर्ज कराई।'
ये भी पढ़ें: सोनम की शादी के बाद अनिल कपूर ने मुंबई पुलिस और मीडिया का जताया आभार
A post shared by Everything.in.this.world (@everything.in.this.world) on May 11, 2018 at 6:11pm PDT
शादी में शरीक हुए शाहरुख खान, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, करण जौहर, रणवीर सिंह ने जमकर डांस किया। सोनम के पिता अनिल कपूर और चचेरे भाई अर्जुन कपूर भी खूब झूमे।
A post shared by Bollywood Style Stars (@bollywoodstylestars) on May 11, 2018 at 9:55am PDT
साहनी ने कहा, 'अनिल कपूर और उनका परिवार प्यार और मेहमानों के स्वागत के लिए जाना जाता है। वह हमसे शादी से जुड़ी हर चीज में इसी भावना का पुट चाहते थे। शादी, प्यार और इस खास मौके का दोस्तों-परिवार के साथ मिलकर जश्न मनाने के बारे में था।'
A post shared by Bhabhi veena💦 (@bhabhiveena7) on May 11, 2018 at 9:45am PDT
आम तौर पर शादी से जुड़े कार्यक्रम में सफदे रंग से लोग दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन सोनम के संगीत का थीम सफेद रंग पर आधारित था।
👰🤵 #sonamkishaadi #Bebobolly #gururandhawa #bollywood . . . . .
A post shared by Bebo Bollywood🌸 (@bebobolly) on May 11, 2018 at 8:44am PDT
साहनी ने कहा, 'अब हम अंधविश्वास के दौर में नहीं हैं, मुझे लगता है कि यह फैसला सबकी सहमति से हुआ। सफेद परिधान में हर कोई खूबसूरत नजर आ रहा था।'
साहनी ने कहा कि सोनम और आनंद की शादी मशहूर हस्तियों की शानदार ढंग से हुई शादी समारोहों में से एक रही है। ऐसा समारोह करीब एक दशक बाद देखने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें: Cannes 2018: रेड कार्पेट पर दूसरे दिन कंगना का कैटलुक, फैंस हुए निराश
Source : IANS